DU Second Cut Off List 2019: इस तरह चेक करें डीयू की कटऑफ लिस्ट 

साइंस, आर्ट्स और बीए (प्रोग्राम) के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
DU SecondCut Off List 2019 यहां देखें
i
DU SecondCut Off List 2019 यहां देखें
(फोटो: Twitter)

advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है. कटऑफ लिस्ट जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाती है.

डीयू ने अपनी साइट पर प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि गुरुवार को दूसरी कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी. इसके अलावा, साइंस, आर्ट्स और बीए (प्रोग्राम) के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है.

स्टूडेंट्स डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर देख सकते हैं.

DU Second Cut Off List: इस तरह करें चेक

  • DU Second Cut Off List देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
  • यहां ऊपर ही आपको सेकेंड कटऑफ लिस्ट का लिंक दिख जाएगा.
  • इसके नीचे साइंस, आर्ट्स और बीए (प्रोग्राम) का लिंक दिखेगा, जिसके जरिए आप इन कोर्सेस की कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
  • सभी कॉलेज की लिस्ट आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर पाएंगे.

इसके अलावा आप संबंधित कॉलेज की वेबसाइट या हमारे लाइव ब्लॉग पर भी डीयू कटऑफ लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DU Cut off List: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • क्लास 10वीं के सर्टिफिकेट (मार्कशीट या सर्टिफिकेट)
  • क्लास 12वीं के सर्टिफिकेट
  • SC/ST/OBC/EWS/CW/KM सर्टिफिकेट
  • OBC सर्टिफिकेट
  • EWS सर्टिफिकेट

इस साल डीयू कॉलेज में करीब 2,58,388 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए 1,42,970 आवेदन, इसके बाद बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए 1,30,240 और बीए के लिए 1,25,519 आवेदन प्राप्त हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2019,05:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT