दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पहली कटऑफ की तुलना में थोड़ी गिरावट आई है. दूसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के संबंधित कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
एडमिशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच, फीस के भुगतान की प्रक्रिया 4 से 6 जुलाई तक
पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर करीब 23,700 स्टूडेंट ने लिया दाखिला
तीसरी, चौथी, पांचवीं लिस्ट क्रमश: 9 जुलाई, 15 जुलाई, 20 जुलाई को आएगी
दूसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक एडमिशन
एडमिशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच और फीस के भुगतान की प्रक्रिया 4 से 6 जुलाई तक चलेगी. बता दें कि पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर करीब 23,700 स्टूडेंट ने दाखिला लिया है. डीयू की तीसरी, चौथी, पांचवीं लिस्ट क्रमश: 9 जुलाई, 15 जुलाई, 20 जुलाई को आएगी.
साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के लिए कॉलेज के मुताबिक लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए कॉलेज के अनुसार अलग-अलग तीन लिस्ट जारी की हैं. गुरुवार को कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर दूसरी कट ऑफ लिस्ट लगा दी जाएगी.
एडमिशन प्रक्रिया में छात्रों को आई परेशानी
मिरांडा हाउस में एडमिशन के लिए आई एक छात्रा ने क्विंट को बताया कि उन्हें फॉर्म भरने में क्या परेशानी हुई.
सताक्षी कौशिक ने कहा, 'मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, हालांकि फॉर्म एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके कारण एडमिशन कैंसिल भी हो सकता था.'
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ जारी होने में देरी से दूर से आने वाले छात्रों को मुश्किल झेलनी पड़ी. एक छात्र ने बताया कि उन्हें एक बार अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा.