advertisement
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई. परीक्षा देने के बाद से ही उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान करने के लिए ‘आंसर की’ का इंतजार करने लगते हैं. बताया जा रहा है कि NEET 2019 की आंसर की 12 मई को रिलीज हो सकती है. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से जुड़े रहें.
अगर उम्मीदवार ‘आंसर की’ में बताए गए किसी भी जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें ‘आंसर की’ को चुनौती देने के लिए अवसर दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 1000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा.
हालांकि, अभी आधिकारिक ‘आंसर की’ तो जारी नहीं की गई है लेकिन कुछ संस्थानों ने अपनी ‘आंसर की’ निकाल दी है जिन्हें आप उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
नीट 2019 की ऑफिशियल ‘आंसर की’ जारी होने के साथ उम्मीदवारों के लिए ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवार इसे भी चुनौती दे सकते हैं. इस साल नीट की परीक्षा के लिए 15 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. NEET परीक्षा 156 शहरों में अलग-अलग जगह पर आयोजित की गई. NEET 2019 का रिजल्ट 5 जून 2019 को आने की संभावना जताई जा रही है.))
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)