Home News Education NIRF 2019 Rankings: ये हैं देश के टॉप 10 इंस्टीट्यूट, पूरी लिस्ट
NIRF 2019 Rankings: ये हैं देश के टॉप 10 इंस्टीट्यूट, पूरी लिस्ट
NIRF 2019 Rankings: IIT मद्रास टॉप संस्थान, देखें बेस्ट यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
NIRF ने जारी की 2019 के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट
(फोटो:PTI)
✕
advertisement
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2019 का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय शैक्षिक संस्थानों के लिए NIRF की घोषणा की है. ये रैंकिंग ओवरऑल टॉप इंस्टीट्यूट, टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, टॉप यूनिवर्सिटी समेत कई कैटेगरी में की जाती है.
ओवरऑल श्रेणी में IIT मद्रास टॉप पर है और IISc बैंगलोर को यूनिवर्सिटी की श्रेणी में टॉप पर रखा गया है.
रैंकिंग के चौथे साल में, NIRF 2019 को 9 श्रेणियों में जारी किया गया है- ओवरऑल इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ.
इस साल NIRF रैंकिंग के लिए 4000 सेअधिक संस्थानों ने अपना डाटा सबमिट किया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2016 में पहली NIRF रैंक की घोषणा की थी. 2018 में, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर को NIRF ओवरऑल कैटेगरी में टॉप इंस्टीट्यूट के रूप में स्थान दिया गया था.