Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBSE 12th Board: राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से,जान लें जरूरी बातें

RBSE 12th Board: राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से,जान लें जरूरी बातें

बोर्ड एग्जाम में करीब 20 लाख 18 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे और इसके लिए करीब 6 हजार केंद्र बनाए गए हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>RBSE Rajasthan Exam&nbsp;</p><p>राजस्थान 12वीं बोर्ड</p></div>
i

RBSE Rajasthan Exam 

राजस्थान 12वीं बोर्ड

फोटो- Pixabay

advertisement

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) और (BSER) अजमेर की उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो गई है. हायर सेकेंडरी परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक चलेंगी और माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होने वाली हैं और 26 अप्रैल तक चलेगी. उच्च माध्यमिक परीक्षाओं का पहले पेपर मनोविज्ञान का है.

सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11:45 बजे तक होगी. बोर्ड एग्जाम में करीब 20 लाख 18 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे और इसके लिए करीब 6 हजार केंद्र बनाए गए हैं.

किसी को भी सम्स्या होने पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं और संपर्क नंबर भी जारी कर दिया गया है- 2632867, 2632868

परीक्षा के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा क्योंकि इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. हाल में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क जरूरी होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर मनाही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कक्षा 12वीं की डेटशीट

24 मार्च- मनोविज्ञान
25 मार्च- पर्यावरण विज्ञान
26 मार्च- लोक प्रशासन
28 मार्च- शारीरिक शिक्षा
29 मार्च- समस्त संगीत विषय
30 मार्च- समाज शास्त्र
1 अप्रैल- संस्कृत साहित्य/संस्कृत वाड्मय
4 अप्रैल- सोमवार 04 भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान।
6 अप्रैल- अंग्रेजी अनिवार्य
8 अप्रैल- हिन्दी अनिवार्य
11 अप्रैल- इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान/रसायान विज्ञान
12 अप्रैल- अंग्रेजी साहित्य /टंकण लिपि (हिन्दी)
13 अप्रैल- गणित
16 अप्रैल- अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी-अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान
18 अप्रैल- कम्प्यूटर विज्ञान, इनफोर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस
19 अप्रैल- गृहविज्ञान
20 अप्रैल- दर्शनशास्त्र/सामान्य विज्ञान
21 अप्रैल- राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
22 अप्रैल- व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा
23 अप्रैल- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)
26 अप्रैल- चित्रकला विषय

राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 417 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी लगाए गए है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT