ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक गहलोत के बेटे वैभव का नाम धोखाधड़ी केस में हटा,शिकायतकर्ता ने नाम लिया वापस

जांच अधिकारी ने क्विंट को बताया शिकायतकर्ता सुशील ने मामले में वैभव के किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप लगा है. 6.8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वैभव गहलोत समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दर्ज की गई एफआईआर से वैभव का नाम हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी संजय सदाशिव ने क्विंट हिंदी को बताया इस मामले में शिकायतकर्ता सुशील पाटिल का पुलिस ने पूरक बयान दर्ज किया तो उन्होंने इस मामले में वैभव गहलोत कि किसी भी तरह के कनेक्शन से इनकार किया है. इसीलिए अब जांच में वैभव गहलोत से किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अब इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दे दी गई है. पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. इनके समाधान के बाद जांच ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दी जाएगी.

संजय सदाशिव ने बताया कि आम तौर पर दो करोड़ रुपए से ऊपर की ठगी के मामलों की जांच हम ईओडब्ल्यू को सौंप देते हैं. लेकिन तकनीकी वजहों से सोमवार को ऑर्डर जारी नहीं किया जा सका. इस मामले के तार कई राज्यों से जुड़े हैं. ईओडब्ल्यू के पास विशेषज्ञता है.

0

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नासिक के सुशील पाटिल नाम के कारोबारी की शिकायत पर गुजरात कांग्रेस के नेता सचिन वालेरा और वैभव सहित 15 लोगों के खिलाफ गंगापुर थाने में कोर्ट के आदेश पर एफआइआर दर्ज की गई है. बाकी आरोपी अहमदाबाद और जोधपुर निवासी हैं.

पाटिल का दावा है कि मोटे मुनाफे के झांसे में उनके साथ धोखाधड़ी की गई. उन्होंने 13 बैंक खातों में 3.93 करोड़ रुपए जमा कराए. मामला राजस्थान में ई-टॉयलेट (शौचालय) के ठेके से जुड़ा है. वालेरा की कंपनी को ठेका मिलना था. पाटिल ने वालेरा की कंपनी में निवेश किया. 6.8 करोड़ के निवेश के बदले पाटिल को 19 करोड़ रुपए रिटर्न मिलने का भरोसा दिया गया था. लेकिन, पाटिल को सिर्फ 40 लाख रुपए मिले. वहीं इस मामले में प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने इस मामले में मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×