advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा की है. RRB JE Exam का पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट (RRB JE Exam 2019 CBT 1) 22 मई 2019 से शुरू हो रहा है. रेलवे में जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer), सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के 13,487 पदों पर भर्ती निकली है.
ये परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमें 100 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को बहुत ही सोच-समझ कर जवाब देना होगा क्योंकि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
RRB जूनियर इंजीनियर के लिए एडमिट कार्ड (RRB JE Admit Card) 18 मई को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं मॉक टेस्ट का लिंक 12 मई से एक्टिव किया जाएगा.
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)