RRB Recruitment: NTPC भर्ती में फिर बदलाव, भरे जाएंगे इतने पद

दिव्यांगों के लिए बढ़ाए गए इतने पद, आप भी जानें

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
RRB NTPC Recruitment 2019: दिव्यांगों के लिए बढ़े पद
i
RRB NTPC Recruitment 2019: दिव्यांगों के लिए बढ़े पद
(फोटो: iStock)

advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC 2019 भर्ती के लिए फिर से पदों की संख्या में बदलाव किया है. RRB ने वैकेंसी में बदलाव करते हुए दिव्यांगों के लिए 66 पद और जोड़े गए हैं. अब इन पदों की संख्या 236 से बढ़र 302 हो गई है. भर्ती की जानकारी देते हुए बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है, जिसे उम्मीदवार अपने क्षेत्र की वेबसाइट जैसे rrbajmer.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

इस नोटिफिकेशन में बोर्ड ने ये स्पष्ट किया है कि CEN-01/2019 की बाकी किसी भी नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

RRB NTPC Recruitment: जून में हो सकता है एग्जाम

RRB भर्ती के लिए 1 मार्च 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019 थी. RRB पहली CBT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला है. इस परीक्षा की संभावित तिथि जून से सिंतबर 2019 है.

चयन प्रक्रिया में दो चरणों के कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी शामिल है. इसके बाद कुछ पोस्ट के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी. सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए आना होगा. चयन प्रक्रिया प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RRB NTPC: एक महीने पहले कम हुए थे 69 पद

करीब एक महीने पहले ही भारतीय रेलवे ने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी (DLW) की तरफ से वर्क पैटर्न में बदलाव के कारण 69 पदों की संख्या कम की गई थी. इस वजह से उन पदों पर उम्मीदवारों का चयन नहीं किया गया और न ही पदों में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों से कोई फीस ली गई थी.

ज्यादा जानकारी के लिए देखें ऑफिशियल नोटिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 May 2019,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT