advertisement
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में गिरावट आने के बाद, कई राज्य सरकारों ने स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. उत्तराखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बड़ी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल को खोल दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य भी स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं.
देश में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, लेकिन इसका खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजते समय अभिभावकों का रोल अहम हो जाता है.
बच्चों को स्कूल भेजते समय अभिभावकों किन बातों का ध्यान रखें, जानिए:
सिर्फ अभिभावक और बच्चों को ही नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव में स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी भी अहम है. स्कूलों में बच्चे उचित दूरी बनाकर रखें और परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करना स्कूल प्रशासन का काम है. इसके अलावा, स्कूलों में क्वॉरन्टीन रूम और फर्स्ट एड मेडिकल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)