advertisement
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्री) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड को आवेदक 30 अप्रैल से 2 जून 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: UPSC: हिंदी मीडियम के टॉपर की रैंक 337,क्यों पिछड़ रहे हिंदीवाले?
इस बार करीब 896 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा. प्री परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आवेदकों को आखरी में पर्सनालिटी टेस्ट या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UPSC से क्या चाहते हैं आंदोलनकारी छात्र, कैसे मारा गया उनका ‘हक’?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)