Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी डे पर भारत ने पाक को दिया करारा जवाब, चार सैनिक मार गिराए

आर्मी डे पर भारत ने पाक को दिया करारा जवाब, चार सैनिक मार गिराए

एलओसी पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
एलओसी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
i
एलओसी पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
(फोटोः Reuters)

advertisement

सीमा पार से हुए फायरिंग का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए हैं. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में हुए नुकसान को लेकर पाकिस्तानी सेना ने भी बयान जारी किया है.

बता दें कि रविवार रात लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान के कोटली सेक्टर इलाके में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.

‘पाकिस्तान ने उकसाया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे की किसी भी कार्रवाई का सेना प्रभावी तरीके से जवाब देती रहेगी. रावत ने कहा, ‘हमें मजबूर किया गया तो सैन्य आक्रामकता बढ़ाने के साथ ही हम दूसरे विकल्पों की मदद भी ले सकते हैं. भारत विरोधी गतिविधियों को हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे.’

आर्मी चीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ में लगातार मदद कर रही है. उन्हें सबक सिखाने के लिए हम अपने पराक्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान को जनरल रावत की चेतावनी, सुधर जाए नहीं तो हम समझा देंगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर में जैश के पांच आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी मारे गए. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के एक ग्रुप ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के साझा ऑपरेशन में ये कामयाबी मिली है. खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन, जैश के 5 आतंकियों को मार गिराया

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT