ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान को जनरल रावत की चेतावनी, सुधर जाए नहीं तो हम समझा देंगे

‘नापाक हरकतों को सफल नहीं होने देंगे’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधर जाए, अगर वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भारत उसे अच्छे से समझा देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीजफायर उल्लंघन जारी

सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. ऐसा करके वो आतंकवादियों की घुसपैठ में सहायता करती रहती है. उन्होंने पाकिस्तान को सख्त लहजे में कहा कि वो इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोके. अगर ऐसा नहीं किया तो उसके इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए सेना अध्यक्ष रावत ने कहा-

“हम विरोधियों को सबक सिखाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं. पाकिस्तान के किसी भी उकसाने वाली कार्रवाई का हम हमेशा मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे. अगर हमें मजबूर किया गया तो सैन्य कार्रवाई के दर्जे को बढ़ाकर अन्य कार्रवाई भी कर सकते हैं.” 

‘नापाक हरकतों को सफल नहीं होने देंगे’

सेना अध्यक्ष ने पाकिस्तान को सीधे-सीधे कहा कि भारत किसी भी नापाक हरकत को सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा, “अमरनाथ यात्रियों को टारगेट बनाना, हमारे सैनिकों को निशाना बनाना. हमारी राष्ट्र एकता पर प्रहार करके समाज में दरार की कोशिश है. ऐसी हरकतों को हम सफल नहीं होने देंगे.”

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर में सैन्य अभियान तेज करने का समर्थन किया जिससे कि सीमापार आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य में काम कर रहे सशस्त्र बल ‘‘यथास्थिति में नहीं रह सकते'' और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीतियां बनानी होंगी.

ये भी पढ़ें- आर्मी चीफ रावत के बयान पर पाक ने भारत को दी ‘न्यूक्लियर धमकी’

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×