जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी मारे गए. सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के एक ग्रुप ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेष पॉल वैद ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के साझा ऑपरेशन में ये कामयाबी मिली है. खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया.
पिछले साल 427 आतंकियों को मौत के घाट उतारा
देशवासियों की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहने वाले सेना के जवान आतंकी वारदातों को हरसभंव रोकने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने आतंकवादियों से जमकर लोहा लिया और 427 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. केवल जम्मू एवं कश्मीर में ही सुरक्षा बलों ने कुल 218 आतंकियों को मार गिराया.
ये भी पढ़ें-2017 में आतंकवाद ने ली कई मासूमों की जान, बढ़ा सीजफायर का उल्लंघन
[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)