Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana DSP Murder: फोन बंद करके बार-बार लोकेशन बदल रहा था मुख्य आरोपी- पुलिस

Haryana DSP Murder: फोन बंद करके बार-बार लोकेशन बदल रहा था मुख्य आरोपी- पुलिस

Haryana DSP Murder: पुलिस ने कहा कि, आरोपी कहां-कहां रुका, किसने उसका सहयोग किया, इस बात का पता पूछताछ के बाद लगेगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Haryana: DSP की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, न्यायिक जांच भी होगी</p></div>
i

Haryana: DSP की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, न्यायिक जांच भी होगी

क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा (Haryana) के तावड़ू में DSP सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) को डंपर से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाला चालक मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक दो आरोपी पुलिस के हत्थे लढ़ चुके हैं.

आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड

एसपी ने कहा कि पुलिस की 10 टीमें आरोपी को पकड़ने में लगी थी, जहां-जहां की जानकारी थी उन सभी जगहों की छापेमारी की गई थी. इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी. आरोपी को गंगोरा से देर शाम गिरफ्तार किया गया है, हालांकि अभी पूछताछ नहीं हुई है लेकिन पुलिस को इसकी पांच दिन की रिमांड मिल गई है. पुलिस ने कहा कि इससे पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि इसके साथ और कौन-कौन संलिप्त है और उन सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कप्तान ने कहा कि मुख्य आरोपी बार-बार स्थान बदल रहा था. फोन बंद किया हुआ था, इसलिए तकनीकी जांच के बजाय सूत्रों से पता करने के बाद ही आरोपी तक पहुंचा गया और पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने कहा कि अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. दोनों से क्रॉस पूछताछ की जाएगी और सच्चाई का पता लगाकर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वरुण सिंगला ने कहा कि,

आरोपी कहां-कहां रुका, किसने उसका सहयोग किया, इस बात का पता पूछताछ के बाद लगेगा. जहां तक पहले पकड़े गए आरोपी की बात है, वह अभी पूछताछ की अवस्था में नहीं है. वह डरा हुआ था और गोली लगने से घायल था. उसको नशीले इंजेक्शन दिए हुए थे, जिससे उससे पूछताछ नहीं की गई.

DSP सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर की थी हत्या

सुरेंद्र सिंह DSP तावडू 2 दिन पहले क्षेत्र के पचगांव में अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद अपनी सरकारी गाड़ी और तीन मुलाजिमों के साथ अवैध खनन रोकने के लिए गए थे. उसी दौरान पचगांव पहाड़ के समीप डंपर ने डीएसपी को टक्कर मार दी थी, जिससे DSP की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था हालांकि पुलिस ने चंद घंटे बाद एक आरोपी इक्कर क्लीनर को गिरफ्त में ले लिया था.

इक्कर (डंपर क्लीनर) को पुलिस ने आज अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. उसका इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस विभाग की 10 से अधिक टीमें मुख्य आरोपी मित्तर को गिरफ्तार करने में दिन-रात जुटी हुई थी. पुलिस के आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक इस पर सीधी नजर रख रहे थे. पुलिस के आला अधिकारियों की बार-बार इस मामले में बैठक हो रही थी. जिसके बाद अब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.

पुलिस पूछताछ में ही स्पष्ट हो पाएगा कि मित्तर व इक्कर के अलावा इस घटना को अंजाम देने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितने समय से मित्तर व उसके सहयोगी इस इलाके में अवैध खनन कार्यों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस इस मामले में जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी. मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

अवैध खनन की न्यायिक जांच करवाएगी हरियाणा सरकार 

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में कहा है कि हरियाणा सरकार DSP की मौत की न्यायिक जांच करवाएगी. अनिल विज ने कहा "जितनी अवैध माइनिंग उस इलाके में चल रही है उसकी भी जांच न्यायिक तौर पर करवाई जाएगी और किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा."

इनपुट- सन्नी मलिक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jul 2022,03:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT