ADVERTISEMENTREMOVE AD

DSP Murder Case: पुलिस ने डंपर चालक मित्तर को राजस्थान से किया गिरफ्तार

डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मंगलवार को डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपल से कुचलकर मारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मित्तर पुत्र इशाक को राजस्थान के थाना पहाड़ी इलाके के ग्राम गंगोरा से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, मंगलवार को तावड़ू पुलिस को पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन की सूचना मिली थी. DSP सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे थे. पहाड़ी पर उन्हें पत्थर ले जाते वाहन मिले, जिसे उन्होंने रोकना शुरू कर दिया. इसी बीच माफिया ने DSP पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया. बताया जा रहा है कि उस समय DSP सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे. डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गए और डंपर उनको रौंदता हुआ ऊपर से निकल गया. सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

डीएसपी की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही सदर थाना तावडू पुलिस ने पचगांव के रहने वाले मित्तर और इक्कर के अलावा 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302, 307, 353, 186, 333, 120B, 379, 188, 506, अवैध माइनिंग और अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

बता दें, DSP सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे. वे 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे. 31 अक्टूबर को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×