Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'आजादी में पंजाब का खास योगदान': CM भगवंत मान ने तिरंगा फहराकर क्या कहा?

'आजादी में पंजाब का खास योगदान': CM भगवंत मान ने तिरंगा फहराकर क्या कहा?

CM भगवंत मान ने आजादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते सभा को संबोधित भी किया.

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>CM भगवंत मान ने तिरंगा फहराया</p></div>
i

CM भगवंत मान ने तिरंगा फहराया

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bagwant Maan) ने पटियाला में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद भगवंत मान ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते सभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में भगवंत मान ने पंजाब को देश में अग्रणी बनाकर महान स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और राष्ट्र नायकों के सपनों को साकार करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि उनके खून की एक-एक बूंद इस नेक काम के लिए प्रतिबद्ध है.

"आजादी की लड़ाई में पंजाबियों ने बड़ी भूमिका निभाई"

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ''पंजाबी जन्म से ही नेता होते हैं और वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकते, लेकिन समय की मांग है कि उनकी असीम ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए, जिसके लिए सरकार ठोस प्रयास कर रही है". सीएम भगवंत मान ने कहा कि,

" राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों द्वारा निभाई गई भूमिका साहस और बलिदान की एक ऐसी कहानी है, जिसकी दुनिया में कहीं कोई तुलना नहीं है. 80 प्रतिशत से अधिक महान योद्धा और देशभक्त, जिन्होंने अपना जीवन बलिदान किया या किसी न किसी रूप में ब्रिटिश अत्याचार का शिकार हुए, पंजाबी थे".
सीएम भगवंत मान

उन्होंने कहा कि,"बाबा राम सिंह, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी और कई अन्य वीर रत्नों ने आजादी के अंतिम लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने खून की हर बूंद बहा दी".

सीएम मान ने कहा कि,"अंग्रेजों द्वारा खींची गई रेखा ने आमतौर पर देशवासियों और विशेषकर पंजाबियों को गहरे घाव दिए.पंजाब के हर गांव में किसी न किसी शहीद के पदचिह्न हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"पंजाब के युवा सीमाओं की रक्षा कर रहें"

सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि,"आज भी प्रदेश के युवा बहादुरी से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है". उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि,

"हालांकि पंजाब ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन इसे विभाजन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्योंकि दस लाख लोग देश से पलायन कर गए".
सीएम भगवंत मान

"देश का नेतृत्व करेगा पंजाब"

सीएम मान ने कहा कि," वह दिन दूर नहीं जब इन सतत प्रयासों से प्रदेश देश का नेतृत्व करेगा. एक बार पंजाब देश का नेतृत्व करेगा तो भारत दुनिया का मार्गदर्शन करेगा". उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण किया जा रहा है. अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित यह स्कूल छात्रों को पेशेवर और प्रतिस्पर्धी पाठ्यक्रमों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेंगे".

"आम आदमी क्लीनिक ने स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला दी है"

सीएम भगवंत मान ने सभा में 76 नए आभ आदमी क्लीनिक आम जनता को समर्पित करते हुए कहा कि,

" लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने 659 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं, जिनमें 76 ऐसे क्लीनिक शामिल हैं जो इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को समर्पित किए गए हैं. इन क्लीनिकों ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति ला दी है क्योंकि इन क्लीनिकों में प्रतिदिन आने वाले 95 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो जाते है".
सीएम भगवंत मान

सीएम मान ने कहा कि,"आम आदमी क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के सुधार में आधारशिला के रूप में काम कर रही है. 15 अगस्त 2022 से क्लीनिकों की शुरुआत के बाद से इन क्लीनिकों में 43.74 लाख से अधिक मरीज आए हैं, जिन्हें मुफ्त दवाएं, निदान और नैदानिक परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई है".

स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए पहल

सीएम ने तीन स्वतंत्रता सेनानियों मोहकम सिंह, अवतार सिंह और चरण सिंह के साथ-साथ फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन पटियाला के सदस्यों को भी सम्मानित किया.सीएम भगवंत मान ने कहा कि,"स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के संबंध में सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और राष्ट्रीय नायकों को विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT