ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab के 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है- CM भगवंत मान

Bhagwant Man ने कहा, 'इतिहास में पहली बार पंजाब के पास 43 दिन का कोयला भंडार है.'

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि राज्य के 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है. वहीं मुफ्त बिजली की गारंटी को एक साल पूरे होने पर उन्होंने लोगों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना से समाज के हर वर्ग को फायदा पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल एक जुलाई को लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने की गारंटी शुरू की थी. तब से राज्य के 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है और उनका बिजली बिल शून्य है.

मान ने कहा कि यह गर्व और संतुष्टि की बात है कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ देश के अन्न उत्पादकों को भी राज्य में मुफ्त और निर्बाध बिजली मिल रही है.

उन्होंने कहा कि किसानों को बिना किसी कटौती के आठ घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति मिल रही है. किसान इसे लेकर वीडियो शेयर कर रहे हैं और सरकार का आभार जता रहे हैं.

'चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने से संभव हुआ है'

मान ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने पीएसपीसीएल को 20,200 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भुगतान किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पिछली सरकारों की तरह कर्ज लेने से नहीं, बल्कि चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने से संभव हुआ है.

उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार पंजाब के पास 43 दिन का कोयला भंडार है. इससे पहले राज्य में ब्लैकआउट का खतरा मंडरा रहा था.

'सरकार पंजाब को बिजली अधिशेष राज्य बनाने के लिए प्रयास कर रही है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंजाब को बिजली अधिशेष राज्य बनाने के लिए प्रयास कर रही है, अब राज्य में हरित, सौर और जलविद्युत को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार पठानकोट में रावी नदी पर 206 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना स्थापित कर रही है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×