advertisement
भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर लगातार जारी है. देश कोविड की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार, 22 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं.
इस दौरान कुल 488 नए मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड पॉजिटिविटी रेट 17.22% रिकॉर्ड किया गया है. भारत में कुल एक्टिव कोविड मरीज 21,13,365 हो गए हैं और ऑमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 10,050 है.
नए मरीजों की संख्या की बात करें तो उसमें कल के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को 9,950 मामले कम आए हैं.
आंकड़े 21 जनवरी को रात 9.30 बजे तक जारी राज्य बुलेटिन पर आधारित हैं. हालांकि, लद्दाख, त्रिपुरा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप ने अभी तक दिन के लिए डेटा जारी नहीं किया था.
बात करें टेस्टिंग की तो ICMR के आंकड़ो के अमुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)