Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 270 सदस्यों वाले परिवार के साथ 102 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान  

270 सदस्यों वाले परिवार के साथ 102 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान  

102 साल के बुजुर्ग व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
102 साल के बुजुर्ग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट डाला
i
102 साल के बुजुर्ग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट डाला
(फोटो: IANS)

advertisement

ब्रिटिश इंडियन आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी 102 साल के बुजुर्ग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पुणे के वडगांव-शेरी निर्वाचन क्षेत्र में अपने परिवार के 270 सदस्यों के साथ सोमवार को मतदान किया. ये बुजुर्ग अपनी पांचवी पीढ़ी को देख रहे हैं.

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पहुंचे पोलिंग बूथ

परिवार के मुखिया हाजी इब्राहिम अलीम जोड का जन्म 1918 में हुआ था. वे 102 साल को पार कर रहे हैं और अभी भी तंदुरुस्त हैं. तीसरी पीढ़ी के उनके पोते में से एक 45 साल के तनवीर जोड ने कहा कि उनके साथ 12 बेटों में 10 बेटे, दो बेटियां व 45 पोते व दूसरे परपोते थे. दिल से जुड़ी बीमारी को लेकर हाजी इब्राहिम जोड ने मतदान करने से पहले चार दिन जहांगीर अस्पताल में बिताए. उन्हें डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया और सोमवार दोपहर बाद छुट्टी दे दी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र का महापोल: 6 सर्वे के नतीजे एक साथ यहां देखिए

तनवीर जोड ने कहा कि वे वोट डालने के लिए उत्सुक थे और सुनिश्चित किया कि परिवार के सभी सदस्य वोट डालें.
हाजी इब्राहिम जोड ने मतदान करने से पहले चार दिन अस्पताल में बिताए.(फोटो: IANS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिवार के 270 सदस्यों ने डाला वोट

हाजी जोड सोमवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे. तनवीर जोड ने कहा, "परिवार के सभी 270 लोग जो मतदाता हैं, उन्होंने आज मतदान किया. इसमें वे 72 लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने मेरे दादा के साथ एक मतदान केंद्र पर वोट किया. बाकी के लोगों ने पड़ोसी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया."

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- अंधाधुन EXIT POLL:मंदी, बेरोजगारी से अब BJP को कोई फर्क नहीं पड़ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT