बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के महाराष्ट्र में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना है. IANS और सी-वोटर के एग्जिट पोल में राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा में इस गठबंधन को 192 से 216 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 185 सीटें हासिल की थीं, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनी.
अब अलग-अलग न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए के सरकार बनाने की संभावनाएं दिख रही हैं.
सीएनएन-न्यूज 18 IPSOS के सर्वे में बीजेपी-शिवसेना को सबसे ज्यादा 243 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230, ABP न्यूज के पोल में 192 से 216 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बता दें कि 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बीजेपी को 122 सीटें हासिल हुई थीं वहीं शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 42 सीट और एनसीपी को 41 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)