Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'चिंता की जरूरत नहीं', RBI गवर्नर बोले- 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे

'चिंता की जरूरत नहीं', RBI गवर्नर बोले- 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे

Rs 2000 Note Withdrawal: मंगलवार 23 मई से 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
i
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

2000 रुपये के नोटों को वापस (Rs 2000 Note Withdrawal) लेने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऐलान के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. इसको लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दास ने कहा कि RBI ने 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत ये कदम उठाया है. 

'2000 का नोट बना रहेगा लीगल टेंडर'

RBI के गवर्नर ने लोगों से बैंकों में भीड़ न लगाने की अपील करते हुए कहा कि 4 महीने का समय दिया गया है कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाएं और 2000 रुपए के नोट बदलें. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

इसके ही उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट मुख्य रूप से नोटबंदी के बाद वापस लिए गए नोटों की भरपाई के लिए पेश किए गए थे. चूंकि अब बाजार में और वैल्यू के नोटों की कोई कमी नहीं है, तो इन्हें चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है. हालांकि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा और 30 सितंबर 2023 तक ये बैंकों में आसानी से जमा और एक्सचेंज किए जा सकते हैं.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जोर देते हुए कहा कि यह फैसला रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी का पालन कर रहा है. समय-समय पर RBI किसी विशेष श्रृंखला के नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है.

'इकोनॉमी पर खासा असर नहीं

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने ये भी कहा कि देश की इकोनॉमी पर इसका मार्जिनल इम्पैक्ट पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की ज्यादातर नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ जाएंगे.

उन्होंने आगे बताया कि 2000 रुपये के नोटों का चलन 6 लाख 73,000 करोड़ के अपने चरम से घटकर लगभग 3 लाख 62,000 करोड़ हो गया है. छपाई भी बंद कर दी गई है.

कल से बदले जाएंगे 2000 के नोट

बता दें कि मंगलवार 23 मई से 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने पास मौजूद इन नोटों को आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए लिए आपको कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी तरह का कोई पहचान पत्र आपसे मांगा जाएगा. एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT