ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, क्या है नियम, 10 सवालों के जवाब

RBI withdraw Rs 2000 currency note: RBI की "स्वच्छ नोट पॉलिसी" क्या है? आपके पास रखे ₹2000 के नोट वैध हैं?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

RBI withdraw Rs 2000 currency note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के बैंक नोटों को मार्केट सर्कुलशन से वापस लेने का फैसला के बाद मंगलवार से नोटों के बदलने का काम शुरू हो रहा है. बता दें कि 19 मई को जैसे ही RBI ने इसके संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया वैसे ही लोगों को 2016 में आई नोटबंदी की याद आने लगी. हमारे जेहन में वो ही सवाल उठ रहे हैं जो आज से 7 साल पहले उठे थे- क्या हमारे पास रखे 2000 रुपये के नोट अवैध हो गए हैं? उनको बैंक में कबतक और कैसे जमा करा सकते हैं? अगर 30 सितंबर की आखिरी तारीख तक भी एक्सचेंज नहीं करा पाए तो हमारे 2000 रुपये के नोटों का क्या होगा? एक दिन में कितने नोटों को एक्सचेंज कर सकते हैं? सरकार ऐसा क्यों कर रही है?

आइए आसान भाषा में आपको इन सवालों का जवाब देते हैं:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने 2000 रुपए के नोटों पर क्या फैसला लिया है?

देश के केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि वह 2000 रुपये के नोट को मार्केट सर्कुलशन से वापस ले लेगा. यानी बोल-चाल की भाषा में कहें तो अभी आपकी जेब में पूरे मार्केट में जितने भी 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, उन्हें वापस अपने पास मंगाने का आदेश RBI ने जारी कर दिया है.

0

RBI ने 2000 रुपए के नोटों को वापस क्यों मंगा लिया हैं?

इस सवाल का जवाब खुद RBI ने अपने प्रेस रिलीज में दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में ₹2000 का बैंकनोट लाया गया था. इसे मुख्य रूप से नोटबंदी (₹500 और ₹1000 बैंक नोटों को हटाना) के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा की आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के लिए लाया गया था. एक बार जब मार्केट में दूसरे मूल्य के बैंकनोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए तो उसके बाद ₹2000 के बैंक नोटों को लाने का उद्देश्य पूरा हो गया. इसलिए, 2018-19 में ₹2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी.

₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में से लगभग 89% मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे और चूंकि इनका अनुमानित जीवनकाल 4-5 वर्षों का होता है इसलिए ये सभी बहुत पुराने हो चुके हैं, फटने लगे होंगे.

इसी को ध्यान में रखते हुए, और भारतीय रिजर्व बैंक की "स्वच्छ नोट पॉलिसी" का पालन करते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि ₹2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को सर्कुलशन से वापस ले लिया जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अच्छा ये RBI की "स्वच्छ नोट पॉलिसी" क्या है?

RBI की स्वच्छ नोट पॉलिसी जनता को बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी नोट और सिक्के देने का प्रयास करती है. इसमें मार्केट में नए नोट डालने के साथ-साथ गंदे, पुराने कटे-फटे नोटों को चलन से बाहर कर दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके पास रखे ₹2000 के नोट वैध हैं?

आरबीआई ने कहा है कि 2000 रुपये का नोट अपनी वैध मुद्रा स्थिति को बनाए रखेगा. जनता लेनदेन के लिए 2000 रुपये के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और इन नोटों को पेमेंट के रूप में प्राप्त भी कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने पास रखे ₹2000 के नोटों का क्या करें?

RBI ने कहा है कि जनता अपने बैंक अकाउंट में ₹2000 के नोट जमा कर सकती है या उन्हें किसी भी बैंक के ब्रांच में अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदल सकती है. बैंक अकाउंट में इसे डिपॉजिट सामान्य तरीके से किया जा सकता है, यानी बिना किसी प्रतिबंध के और मौजूदा निर्देशों के अनुसार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

₹2000 के नोटों को कबसे कबतक जमा या बदला जा सकता है?

RBI के अनुसार 23 मई 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक आप किसी भी बैंक में ₹2000 के बैंकनोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदल सकते हैं या फिर उसको अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार में आप ₹2000 के कितने नोटों को एक्सचेंज करा सकते हैं?

RBI ने कहा है कि एक बार में ₹20,000/- की सीमा तक ₹2000 के बैंकनोटों के एक्सचेंज की सुविधा दी जायेगी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि क्या एक दिन में एक व्यक्ति सिर्फ एक ही बार 20 हजार रुपए बदल सकता है या एक दिन में एक व्यक्ति कितना बार भी बदल सकता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपने 30 सितंबर तक नोट नहीं बदला तो क्या होगा?

आरबीआई ने 30 सितंबर के बाद इन नोटों की स्थिति स्पष्ट नहीं की है. हालांकि, उसने कहा है कि 2000 रुपये के नोटों पर उसके निर्देश उस तारीख तक प्रभावी रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर किसी के पास 2000 रुपये के नोट बहुत बड़ी संख्या में हैं तो क्या होगा?

तकनीकी रूप से, एक व्यक्ति एक समय में 20,000 रुपये के पैकेट में कई बार नोट एक्सचेंज कराने की कोशिश करेगी. लेकिन जब यह ऐसा कई बार होगा तो, यह प्रवर्तन एजेंसियों और आयकर विभाग का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है. जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोटों में बड़ी रकम है, उनके लिए अपने पैसे को एक्सचेंज कराना मुश्किल हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी मार्केट में 2000 रुपये के कितने नोट हैं?

मार्केट सर्कुलशन में इन बैंक नोटों का कुल मूल्य 31 मार्च, 2018 को अपने चरम पर जहां ₹6.73 लाख करोड़ था, ये अब घटकर ₹3.62 लाख करोड़ हो गया है. RBI ने बताया है कि यह 31 मार्च, 2023 को प्रचलन में कुल नोटों का केवल 10.8% है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×