advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में कुल 26 नक्सली (Maoists) मारे गए हैं. गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडोज की मुठभेड़ तलाशी अभियान के दौरान हुई है. ये एनकाउंटर गढ़चिरौली के कोटगुल-ग्यारापट्टी के जंगलों में सुबह-सुबह हुआ है.
इस मुठभेड़ में पहले 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी, हालांकि सर्च ऑपरेशन के बाद आकंड़ा बढ़कर 26 हो गया. एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात कही जा रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान लगभग एक दर्जन विद्रोही गुरिल्ला लड़ाके घायल हो गए हैं. एसपी अंकित गोयल ने कहा कि यह मुठभेड़ सुबह 6.30 बजे से शुरू हो गई थी.
टीओआई के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि कमांडो ने नक्सलियों के कुछ हथियार और अन्य सामग्री पहले ही बरामद कर ली है. कमांडो अभी भी जगह की तलाशी कर रहे हैं. नक्सली अपने मारे गए साथी के शवों के साथ भागने की कोशिश कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)