बीते दिनों त्रिपुरा (Tripura) में हुई हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले से हिंसा के तस्वीरें सामने आई हैं. त्रिपुरा में हिंसा की घटना के विरोध के रूप में शुक्रवार 12 नवंबर को अमरावती शहर के जमात-ए-अहले सुन्नत संगठन की ओर से मुस्लिम समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला था.
इस मोर्चे के दौरान जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने जयस्तंभचौक, चित्रा चौक परिसर में दुकानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी .
बिना पुलिस परमिशन निकाला गया जुलूस
पत्थरबाजी में कई दुकानों का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तोड़फोड़ मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है. यह जुलूस पुलिस परमिशन के बिना निकाला गया और जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
अमरावती पुलिस आयुक्त प्रभारी, एम मकानदार ने बताया कि, पुलिस ने मोर्चा को परमिशन नहीं दी थी. पुलिस नुकसान हुए दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसके बाद बाकी के लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है.
वहीं इस तोड़फोड़ की घटना के विरोध में बीजेपी की ओर से शनिवार 13 नवंबर को अमरावती बंद करने की घोषणा की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)