Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़: कांकेर में हुए माओवादी हमले में BSF के 4 जवान शहीद

छत्तीसगढ़: कांकेर में हुए माओवादी हमले में BSF के 4 जवान शहीद

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के 114वीं बटालियन के जवान सुबह गश्त पर निकले थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के 114वीं बटालियन के जवान सुबह गश्त पर निकले थे
i
पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के 114वीं बटालियन के जवान सुबह गश्त पर निकले थे
(फोटो: PTI)

advertisement

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को एक माओवादी हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए. इस घटना में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को कांकेर के परतापुर थाना क्षेत्र में माओवादियों और बीएसएफ के एक दल के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के 114वीं बटालियन के जवान सुबह गश्त पर निकले थे. बीएसएफ कैंप से कुछ दूरी पर जाने के बाद माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं.

जवाबी कार्रवाई में जब बीएसएफ भारी पड़ने लगा तो माओवादी मौके से फरार हो गए. इस घटनाक्रम में बीएसएफ ने अपने 4 जवान खो दिए. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ वाले इलाके से जवानों के शवों को निकाल लिया गया है और घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

कांकेर सीट पर 18 अप्रैल को होनी है वोटिंग

कांकेर में 2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव होने हैं. ऐसे में इलाके में सुरक्षा के इंतजाम को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि शांत माहौल में चुनाव करवाए जा सकें.

छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं लगातार नक्सली हमले

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बल्कि बढ़ते ही जा रहे हैें. इन नक्सली हमलों और नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव की वजह से इसे रेड कॉरिडोर का नाम भी दिया गया है. इन नक्सली हमलों में कई बार नक्सली मारे जाते हैं तो कई बार सुरक्षा बलों के जवान, ये लड़ाई इसी तरह से जारी है.

26 मार्च को छत्तीसगढ़ में सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 4 नक्सली मारे गए थे. उससे पहले 20 मार्च को बीजापुर में हुए नक्सली हमलें में 9 लोग घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT