Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आप ने कहा,दलित, मुसलमान होने की वजह से गिरफ्तार हुए इसके विधायक

आप ने कहा,दलित, मुसलमान होने की वजह से गिरफ्तार हुए इसके विधायक

पार्टी ने कहा-दलित, मुसलमान होने की वजह से गिरफ्तार किए गए जरवाल और अमानतुल्लाह

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर मुख्य सचिव  से मारपीट के आरोप
i
आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर मुख्य सचिव  से मारपीट के आरोप
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में आप विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने कहा है कि दलित और मुसलमान होने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इस बीच, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. जिसमें उनके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने मुख्य सचिव की पिटाई के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि टॉप ब्यूरोक्रेट न तो प्रकाश जरवाल के खिलाफ सबूत पेश कर पाए हैं और न ही अमानतुल्लाह खान के खिलाफ. इसके बावजूद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश है.

आशुतोष ने कहा कि चीफ मिनिस्टर के घर पर मीटिंग में 11 विधायक मौजूद थे. फिर दलित विधायक जरवाल और मुस्लिम विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी क्यों?

अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

अमानतुल्लाह खान को बुधवार को दोपहर में गिरफ्तार किया गया, जबकि जरवाल को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली कोर्ट ने दोनों को गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जरवाल पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यह घटना सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई. जरवाल उस समय वहां मौजूद थे. अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के भी वहां मौजूद रहने का आरोप है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘हमारे विधायकों से मारपीट के मामले में कोई एक्शन नहीं’

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान के साथ दिल्ली सचिवालय में मारपीट के मामले में कोई कदम नहीं उठाया है. जबकि हमने इसके समर्थन में वीडियो सबूत मुहैया कराए थे.

हुसैन और खेतान ने दावा किया था कि मंगलवार को उनके साथ दिल्ली सचिवालय में हमला किया गया है. दोनों ने इसके लिए पुलिस में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है.

संजय सिंह ने कहा कि हम दलित कार्ड नहीं खेल रहे हैं. दलितों के खिलाफ तो बीजेपी शासित प्रदेशों में अत्याचार हो रहा है. ऊना में उनकी कोड़े से पिटाई की गई. राजस्थान में पहलू खान को मार डाला गया. गुजरात में एक 17 साल के किशोर को मूंछें रखने के आरोप में मार डाला गया.

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कुछ साथियों ने 19 फरवरी की रात अरविंद केजरीवाल के घर पर आईएएस अंशु प्रकाश से बदसलूकी की. आईएएस अंशु प्रकाश का आरोप है कि यह सब सीएम केजरीवाल के सामने ही हुआ.

अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें पुष्टि हुई कि उनके साथ मारपीट हुई है.

अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट

उन्होंने मंगलवार को पीएमओ में बैठक भी की.

बता दें, इस मामले को लेकर IAS एसोसिएशन में गुस्सा है. मंगलवार को आईएएस एसोसिएशन के डीएन सिंह ने कहा था, “हम हड़ताल पर जा रहे हैं, जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम पर नहीं जाएंगे.”

वहीं आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीटिंग बुलाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT