ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप में AAP विधायक हिरासत में

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का आरोप है कि AAP विधायक ने सीएम केजरीवाल के घर पर उनके सामने बदसलूकी की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्लीे के मुख्य सचिव से मारपीट और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को हिरासत में ले लिया है. देवली से विधायक जरवाल से पुलिस पूछताछ कर रही है. एक और विधायक अमानतुल्लाह खान की भी तलाश पुलिस को है. पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है.कथित मारपीट के वक्त जरवाल केजरीवाल के घर पर मौजूद थे.

इससे पहले जरवाल ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर अभद्र और जातिसूचक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. साथ ही मुख्य सचिव के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. जरवाल जल बोर्ड के सदस्य भी हैं.

बता दें, इस घटना को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. आईएएस एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. लेकिन लोगों का काम न रुके इसके लिए सभी अपना काम करते रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर अंशु प्रकाश के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि जो कुछ भी हुआ उसका कारण लोक महत्व का मुद्दा नहीं था. बल्कि ‘आप’ प्रमुख की तारीफों वाले विज्ञापनों के लिए कोष जारी करने की दिल्ली सरकार की मांग पर मुख्य सचिव की आपत्ति थी.

उन्होंने दावा किया कि पहले कभी किसी भी राज्य में ऐसी स्थिति नहीं आई जब मुख्यमंत्री के कहने पर सत्ताधारी दल के विधायकों ने मुख्य सचिव पर हमला किया हो. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने हिंदी में जिन शब्दों का उपयोग किया, उनके विधायक उससे प्रोत्साहित हुए और फिर उन्होंने दुर्व्यवहार किया.

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके कुछ साथियों ने सोमवार रात अरविंद केजरीवाल के घर पर आईएएस अंशु प्रकाश से बदसलूकी की. आईएएस अंशु प्रकाश का आरोप है कि यह सब सीएम केजरीवाल के सामने ही हुआ.

नाराज IAS एसोसिएशन, लेकिन करेंगे काम

इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने आईएएस एसोसिएशन में इस बात की शिकायत की है. इस मामले को लेकर IAS एसोसिएशन में गुस्सा है. आईएएस एसोसिएशन के डीएन सिंह ने कहा, “हम हड़ताल पर जा रहे हैं, जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम पर नहीं जाएंगे.”

IAS एसोसिएशन का कहना है कि ये हड़ताल नहीं है, वो इस दौरान दफ्तर जाएंगे लेकिन काम नहीं करेंगे. कोई भी अधिकारी अपने समय से ज्यादा काम नहीं करेंगे. न ही अॉफिस के बाहर किसी तरह की मीटिंग में जाएंगे.

IAS एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल अनिल बैजल से शिकायत की. साथ ही अभी मुख्य सचिव गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिले हैं. इस बीच गृहमंत्रालय ने भी दिल्ली LG से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.

‘आप’ ने धक्का-मुक्की से किया इंकार

आम आदमी पार्टी और सीएम ऑफिस ने मुख्य सचिव के आरोपों को खारिज किया है. आम आदमी पार्ट्री की तरफ से जारी बयान में गया-

पिछले महीने करीब ढाई लाख लोगों को आधार की वजह से राशन नहीं मिला. आम आदमी की मांग को लेकर विधायक बहुत दबाव में हैं. इसी को देखते हुए विधायकों और सीएम की मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में मुख्य सचिव ने जवाब देने से इंकार कर दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि वो किसी भी विधायक या सीएम का जवाबदेह नहीं हैं. वो इन सभी सवालों का जवाब एलजी को देंगे. इसके बाद उन्होंने विधायकों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और वहां से चल दिए. और अब मुख्य सचिव इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. बीजेपी दिल्ली सरकार के काम के रोकने के लिए बहुत ही निचले स्तर पर आ गई है.

AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दी सफाई

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मुख्य सचिव के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि चीफ सेक्रेटरी झूठ बोल रहे हैं. अगर एेसा है ते साबित करें कि मैंने चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की है.

बीजेपी ने कहा- आप के गुंडे

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके गुंडे विधायक ने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी की है. ये बहुत ही शर्मनाक घटना है.

कौन है अंशु प्रकाश?

दरअसल, 2017 में केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल सरकार से बिना सलाह लिए दिल्ली के मुख्य सचिव की नियुक्ति की थी. अंशु प्रकाश एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिज़ोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) हैं. इससे पहले वो ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार का पद संभाल रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहांक्लिक करें. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×