advertisement
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से शुक्रवार को वापसी हो चुकी है. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच चल रही है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकते हैं.
बता दें 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान अभिनंदन वर्तमान का विमान क्रैश हो गया था और वो पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चले गए थे. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भारतीय पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और भारतीय पायलट को रिहा किए जाने का ऐलान किया.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ''हम भारत और पाकिस्तान के मामले से लगातार जुड़े थे और अभी भी जुड़े हैं. कल मैंने दोनों देशों के नेताओं के साथ फोन पर बात की थी, यह पक्का करने के लिए कि अच्छी खबर मिले. मैंने उनसे कहा कि ऐसी कोई गतिविधि ना की जाए जिससे तनाव बढ़े.''
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, ''नरेंद्र मोदी जी, मैं पंजाब के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहा हूं और अभी मैं अमृतसर में हूं. मुझे पता चला है कि पाकिस्तान सरकार ने वाघा से अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का फैसला किया है. वहां जाकर उनका स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.''
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि वायु सेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पर जाएगा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ''हमारे पास शिकायतें आईं कि पाकिस्तान की तरफ से यूट्यूब पर विंग कमांडर (अभिनंदन) के अपमानजनक वीडियो अपलोड किए गए हैं. हमने यूट्यूब को नोटिस भेजा. इस पर कार्रवाई करते हुए उसने ऐसे 11 वीडियो हटा दिए.''
इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट अभिनंदन वर्तमान के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए लोग तिरंगा लेकर पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज दोपहर 12 से 2 बजे के बीच पाकिस्तान से भारत लौटेंगे.
चेन्नई से दिल्ली की एक फ्लाइट में लोगों ने विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता के लिए बजाईं तालियां.
विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए लोग अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. अभिनंदन आज पाकिस्तान से भारत लौट रहे हैं.
ये भी देखें: भारत ने दिखाए पाकिस्तान की तरफ से F-16 विमान इस्तेमाल किए जाने के सबूत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ''भारतीय पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) को आज दोपहर वाघा से रिहा किया जाएगा.''
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से लौटने से पहले चेन्नई के एक मंदिर में हुई प्रार्थना की तस्वीरें.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ''पायलट अभिनंदन की वापसी को इतने कम समय में मुमकिन बनाना हमारी कूटनीतिक जीत है.''
अमृतसर: डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि कुछ औपचारिकताएं हैं, इसलिए यह नहीं बताया जा सकता कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज किस समय लौटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया, ''दिल्ली से यहां एयर फोर्स की एक टीम आई है, यही टीम उन्हें (अभिनंदन) रिसीव करेगी.''
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के स्वागत में बनाई यह कलाकृति.
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विंग कमांडर अभिनंदन आज दोपहर 3 बजे के करीब भारत लौटेंगे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया- भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह चाहता है कि विंग कमांडर अभिनंदन हवाई मार्ग से वापस लौटें. हालांकि पाकिस्तान ने कहा कि वह अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से ही वापस भेजेगा.
डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह, अमृतसर: (अटारी-वाघा बॉर्डर पर) आज बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी. भारतीय वायु सेना की टीम विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करेगी.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन को लौटाना स्वागत योग्य कदम है. हालांकि, शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताने की दिशा में पाकिस्तान का यह पहला कदम है. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए.''
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैं (विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए) जाना चाहूंगा, लेकिन कुछ प्रोटोकॉल होते हैं. जब भी कोई वापस आता है, उसे पहले मेडिकल के लिए ले जाया जाता है. फिर उससे पूछताछ होती है. मुझे लगता है कि इस मामले में भी ऐसा ही किया जाएगा.''
चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पाकिस्तान जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया. वहीं पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से गुजरने वाली अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया है. चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र और भारत-पाक सीमा के ऊपर से गुजरने वाली पश्चिम एशिया से आने वाली उड़ानों को चीन में भारत, म्यांमार या मध्य एशिया के मार्ग से गुजारा जा रहा है.
कांग्रेस ने पाकिस्तान से लौट रहे भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के ‘अदम्य साहस’ की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने 130 करोड़ भारतीय नागरिकों का दिल और दिमाग को जीत लिया है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन- आप हमारे गौरव हैं, आप हमारा अभिमान हैं. आपको 130 करोड़ भारतीय नागरिकों का अभिनंदन.’’
भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने के पाकिस्तान के फैसले का चीन ने स्वागत किया है. इसके साथ ही चीन ने दोनों देशों से आतंकवाद निरोधक सहयोग, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए संवाद को और बढ़ाने की अपेक्षा जताई.ेना
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की अपने वतन वापसी होने वाली है. वायु सेना के सीनियर अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को अटारी-वाघा सीमा के बजाय हवाई मार्ग से भेजने के भारत के अनुरोध को ठुकरा दिया है.
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, अभिनंदन को रिहा करने के फैसले की घोषणा के बाद भारत ने इस्लामाबाद को कहा था कि उन्हें हवाई मार्ग से वापस भेजा जाए. देर रात पाकिस्तान ने जवाब दिया कि भारत के अनुरोध को नहीं माना जा सकता और वो अटारी-वाघा बॉर्डर से ही पायलट को वापस भेजेगा.
अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की तरफ वाघा बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां उनकी मेडिकल जांच चल रही है. साथ ही कुछ जरूरी कागजी कार्रवाई भी पूरी की जा रही है. थोड़ी देर में उनको बीएसएफ को सौंप दिया जाएगा.
पाकिस्तान ने आंशिक रूप से उड़ानों का परिचालन बहाल कर दिया है. भारत के साथ बढ़ते तनाव के चलते दो दिन पहले पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया था.
सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने ऐलान किया कि इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और क्वेटा हवाई अड्डों पर शुक्रवार को उड़ान परिचालन बहाल कर दिया गया है. लेकिन पूर्वी हिस्से के लाहौर, मुल्तान, सियालकोट, फैसलाबाद और बहावलपुर के हवाई अड्डे चार मार्च तक बंद रहेंगे.
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान ने पायलट अभिनंदन को भारत को सौंपने की टाइमिंग दो बार बदली है. भारत के रक्षा मंत्री इस मामले की पूरी कार्रवाई पर करीबी से नजर रखे हुए हैं. अब नौ बजे के बाद पायलट की वापसी संभव है.
पाकिस्तान ने आखिरकार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंप दिया है. पायलट अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर से वतन वापसी हो गई है. भारतीय सेना और बीएसएफ के अधिकारियों ने अभिनंदन को रिसीव किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, “आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार.”
पायलट अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपे जाने में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैमरे पर बयान दर्ज करने को कहा. इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करके स्वदेश जाने दिया गया.
हालांकि ये साफ नहीं है कि उन्हें दबाव में कैमरे के सामने बयान देने को कहा गया या नहीं. इस वीडियो में सात कट हैं जो संकेत देते हैं कि इसे परोक्ष रूप से पाकिस्तानी रुख के अनुरूप करने के लिए इसमें बहुत काट-छांट की गई.
पाकिस्तान से लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार देर रात दिल्ली लाया गया. उनके स्वागत में पालम एयरपोर्ट पर काफी भीड़ थी.
दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए ले जया गया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आईएफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत को वापसी की घोषणा में उन्हें 'युद्धबंदी' बताया.
पायलट के वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए भारत में आने के थोड़ी देर बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैजल ने ट्विटर पर लिखा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, भारतीय युद्धबंदी, भारत को आज लौटा दिए गए.'
वापस अपने घर लौटकर एयरफोर्स विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान खुश हैं. वाघा-अटारी बॉर्डर पर उन्हें लेने पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने घर लौटने पर खुशी जाहिर की है.
पायलट अभिनंदन वर्तमान का आज दिल्ली में मेडिकल चेक-अप कराया जाएगा. उनका फिजिकल और साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा. मिग-21 विमान से पैराशूट से निकलने के कारण विंग कमांडर का मेडिकल चेक-अप कराया जाएगा.
विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापस लौटने पर पीएम मोदी ने कहा कि अभिनंदन का अर्थ होता था स्वागत और अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा. मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है. कभी अभिनंदन का अर्थ होता था स्वागत और अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा.’’
पाकिस्तान से लौटने के बाद अभिनंदन ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ से मिलकर अपनी नजरबंदी से जुड़ी डीटेल्स शेयर कीं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में फिजिकल टॉर्चर नहीं सहना पड़ा. लेकिन उन्हें बड़े पैमाने पर मेंटल टॉर्चर झेलना पड़ा.
पाकिस्तान से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है. एमआरआई रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन की पसली टूटी हुई है.
हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि विमान से इजेक्ट होने के बाद जमीन पर गिरने की वजह से उनकी पसली टूटी है या फिर स्थानीय लोगों के किए गए हमले से.
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति की ओर से शुरू किए गए ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने डीब्रीफिंग (सवाल-जवाब) की. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विंग कमांडर से डीब्रीफिंग की और ये अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. उनके मेडिकल जांच कई किए गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)