Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेताजी के हिसाब से सजने के लिए ये रहा ‘देसी क्‍व‍िक गाइड’

नेताजी के हिसाब से सजने के लिए ये रहा ‘देसी क्‍व‍िक गाइड’

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
बिप्लब कुमार देब ने डायना हेडन के खिताब जीतने पर सवाल उठाया है  
i
बिप्लब कुमार देब ने डायना हेडन के खिताब जीतने पर सवाल उठाया है  
(फोटो:Twitter)

advertisement

डायना हेडन को 21 साल पहले मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब डायना हेडन के खिताब जीतने पर सवाल उठाकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा, डायना हेडन भी जीत गयीं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ये खिताब जीतना चाहिए था?

उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में ऐश्‍वर्या भारतीय महिलाओं की नुमाइंदगी करती हैं.

बयान के कारण बिप्लब विवादों में आ गए हैं. या यों कहें कि अब वो विवादों के साथ अपना रिश्ता गहरा कर रहे हैं. इससे पहले महाभारत काल में इंटरनेट होने की बात कह वो विवादों में आए थे. इसलिए अब भारतीय सुंदरता का बखान करने वाले उनके बयान को इस दिशा में किए गए एक सफल प्रयास के तौर पर देखना चाहिए.

लेकिन, शुक्रिया बिप्लब देब का जो उन्होंने हमें भारतीय सौंदर्य ’ की खासियत याद दिलाई. उनके बयान को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक क्विक गाइड लेकर आए हैं जिससे आप भारतीय सौंदर्य हासिल कर सकें.

ये रहा भारतीय सौंदर्य पाने का 5-स्टेप क्विक गाइड -

(*डिस्क्लेमर- क्विक गाइड में हम बिप्लब देब के दिए गए टिप्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.)

1. बालों में लगाएं मेथी पानी!

बिप्लब देब ने कहा महिलाएं पहले काॅस्मेटिक का इस्तेमाल नहीं करती थीं. वो शैम्पू नहीं लगाती थी बल्कि मेथी पानी का इस्तेमाल करती थीं. इसलिए बालों में मेथी पानी जरूर लगाएं. अगर आपने शैंपू इस्तेमाल किया, तो आपके सौंदर्य की नैशनेलिटी खतरे में पड़ सकती है.

(SOURCE: GIPHY)

2. मिट्टी से नहाएं

बिप्लब देब ने कहा है कि पहले भारतीय महिलाएं मिट्टी से नहाया करती थीं. तो बेहिचक जहां भी मिट्टी देखें, लोट जाएं.

आपको बिल्कुल ऐसे ही गोते लगाने हैं.(SOURCE: GIPHY)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. नारी का परिधान साड़ी

2 टिप्स तो सीएम ने खुद दे दिए थे. अब तीसरा हम दे रहे हैं. साड़ी के बिना भारतीय सुंदरता की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसलिए साड़ी पहनें.

(SOURCE: GIPHY)

साड़ी पहन आप भारतीय सौंदर्य तो पा सकती हैं, लेकिन पल्लू पर खास ध्यान देना होगा. पल्लू खोलकर रखें या प्लेट्स के साथ, इस पर भी हम नेताओं के कमेंट आने का इंतजार कर लेते हैं. जिस पर वो सवाल न उठाएं, उस स्टाइल को परफेक्ट मान लिया जाएगा!

4. बिंदी लगाएं

बिंदी भारतीय सौंदर्य में चार चांद लगाती है. लेकिन यहां भी एक पेच है. बड़ी बिंदी या छोटी बिंदी? डेलीसोप की मानें, तो बड़ी डिजाइनर बिंदी वैम्प लगाती हैं. तो बिंदी के सिलेक्शन में भी सावधानी बरतें.

(SOURCE: GIPHY)

ये बिंदी चलेगी!

(SOURCE: GIPHY)

5. लिप्स्टिक

सुंदरता की बात हो तो होंठों को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. लिप्स्टिक लगा आप चेहरे की खूबसूरती दोगुनी कर सकती हैं.

लेकिन लिप्स्टिक लगाते ही आपको अपनी हंसी कंट्रोल करनी होगी. इससे आप 2 तरह की फजीहत से बच सकती हैं. एक तो आपकी लिप्स्टिक बिगड़ेगी नहीं, जस की तस बनी रहेगी. दूसरी आप ‘शूर्पणखा’ से तुलना किए जाने से बच सकेंगी.

लिप्स्टिक लगाने के बाद ‘सभ्य’ मुस्कुराहट से ही काम चलाएं!

(SOURCE: GIPHY)

तो ये था आपके लिए भारतीय सौंदर्य पाने का क्विक गाइड. अब वापस लौटते हैं बयान पर. बिप्लब कुमार देब का कहना था कि मैं डायना हेडन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं. उनके हिसाब से भारतीय सौंदर्य ऐसा होना चाहिए. बिल्कुल ऐश्वर्या जैसा...

(SOURCE: GIPHY)

लेकिन बिप्लब देब को ये तस्वीर भी देख लेनी चाहिए. जी हां! ये डायना हेडन ही हैं. शायद इस लुक में देख उन्हें डायना हेडेन की खूबसूरती समझ में आ जाए!

(SOURCE: TWITTER)

डायना हेडन की ये तस्वीर देख अभी भी एक सवाल रह गया. हम नेताजी के मुताबिक सजने को तैयार तो हो जाएं. लेकिन इसकी क्या गारंटी कि आपको सेक्सिस्ट, सांप्रदायिक कमेंट सुनने को न मिले!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Apr 2018,09:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT