ADVERTISEMENTREMOVE AD

RS में रेणुका की हंसी पर मोदी को क्‍यों आई रामायण सीरियल की याद?

वेंकैया नायडू ने हिदायत दी कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के जोर से हंसने पर एक अजीब कमेंट कर दिया. मोदी ने कहा कि रामायण सीरियल खत्‍म होने के बाद उन्‍हें पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है.

दरअसल, पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान किसी बात पर कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी जोर से हंसने लगीं. इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका के हंसने पर उन्हें टोका और ऐसा न करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेंकैया नायडू ने हिदायत दी कि प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि रेणुका चौधरी को इस तरह का व्यवहार न करने को कहा जाए, अन्यथा वे उन पर कार्रवाई करेंगे.

इस पर प्रधानमंत्री ने कहा:

‘‘रेणुका जी को कुछ मत कहिए, क्योंकि रामायण सीरियल समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है.’’ 

पीएम मोदी की इस तीखी टिप्पणी के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंसी की लहर दौड़ गई. वहीं रेणुका चौधरी कुछ कहती दिखाई दीं, लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में गुम हो गई.

आप उनसे और क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं: रेणुका चौधरी

पीएम मोदी की टिप्‍पणी पर रेणुका चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रेणुका ने कहा:

‘’पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्सनल कमेंट किया. आप उनसे और क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं? मैं जवाब देने के लिए उनके लेवेल तक नहीं जा सकती.’’
रेणुका चौधरी, कांग्रेस सांसद

इस पूरे घटनाक्रम पर टीका-टिप्‍पणियों का दौर अब तक जारी है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×