Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना संकट: दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी 5000 करोड़ रु. की मदद

कोरोना संकट: दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगी 5000 करोड़ रु. की मदद

कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से वित्तीय मदद मांगी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने केंद्र से वित्तीय मदद मांगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ''केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे.''

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 मई को ट्वीट कर बताया, ''मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की राशि की मांग की है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन करीब 85% नीचे चल रहा है.''

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिया है वो पैसा दिल्ली सरकार को नहीं मिला है, इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं. केंद्र सरकार से वैसे भी दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है.''

उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली सरकार को केवल सैलरी देने और ऑफिस के खर्च को उठाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये हर महीने जरूरत है. जबकि पिछले दो महीने में करों से 500-500 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं, बाकी और स्रोतों से मिलाकर दिल्ली सरकार के पास कुल 1,735 करोड़ रुपये आए हैं.’’

सिसोदिया ने कहा कि इस समय दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दी जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT