advertisement
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने जुलाई 2019 में होने वाली एंट्रेस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने AIIMS PG Entrance Examination के लिए अप्लाई किया है, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अपना अकाउंट लॉग-इन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन आईडी, RUC और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
AIIMS एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. साथ ही 13 मई 2019 को इसके रिजल्ट जारी होने की संभावना भी जताई जा रही है. AIIMS Entrance Exam के लिए 18 अक्टूबर 2018 से आवेदन शुरू कर दिए गए थे, जो 19 फरवरी 2019 तक चले थे.
उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा लें. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की सभी जरूरी जानकारियां जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा की तारीख, स्थान और समय दिया गया होता है.
AIIMS Entrance Exam में MBBS लेवल से जुड़े 200 ऑब्जेक्टिव सवाल होते हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में उन्हें एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी भी लेकर जानी है.
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)