advertisement
राफेल सौदे पर जारी राजनीति के बीच वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा कि राफेल अच्छा विमान है, जब यह उपमहाद्वीप में आएगा तो काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमें अच्छा पैकेज मिला, राफेल सौदे में कई फायदे मिले.
जहां एक ओर कांग्रेस और पूरा विपक्ष राफेल डील को गलत ठहरा रहा है, वहीं वायुसेना प्रमुख ने इसे क्लीन चिट देते हुए कहा ''दसॉल्ट को ऑफसेट साझेदार का चयन करना था. इसमें सरकार और भारतीय वायुसेना की कोई भूमिका नहीं थी.
दसॉल्ट वही एविएशन कंपनी है जो राफेल विमान बना रही है. कंपनी ने शुक्रवार रात अपने बयान में कहा कि दसॉल्ट एविएशन का भारत के रिलायंस ग्रुप के साथ साझीदारी करना उसी का फैसला था. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष सरकार पर राफेल सौदे में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है. बीजेपी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 अप्रैल 2015 को पेरिस में ओलांद के साथ बातचीत के बाद 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की घोषणा की थी.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)