Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ: किसान यात्रा पर रोक के खिलाफ धरने पर बैठे अखिलेश हिरासत में

लखनऊ: किसान यात्रा पर रोक के खिलाफ धरने पर बैठे अखिलेश हिरासत में

यूपी में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस भी भारत बंद के ऐलान और किसान आंदोलन को समर्थन की बात कह चुके हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

किसान आंदोलन (Farmers Protests) के समर्थन में पूरा विपक्ष आ गया है. यूपी में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस भी भारत बंद के ऐलान और किसान आंदोलन को समर्थन की बात कह चुके हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान यात्रा का आयोजन किया था. लेकिन सोमवार सुबह-सुबह एसपी कार्यालय से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. अखिलेश यादव को नजरबंद किया गया, ऐसे में अखिलेश यादव अपने घर से निकलकर लखनऊ में ही धरने पर बैठे और अब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

हिरासत में लिए जाने के बाद अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है.

भारी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं और पुलिस उन्हें हिरासत में भी ले रही है. अखिलेश यादव का सोमवार को दिन में 11 बजे कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का कार्यक्रम था.

कोरोना का हवाला देकर नहीं दी गई मंजूरी

कन्नौज में जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव के किसान मार्च को मंजूरी नहीं दी. कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है लिहाजा भीड़ जुटाने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती. सपा मुखिया को पत्र भेजकर इस पर अवगत करा दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि अगर फिर भी भीड़ जुटती है तो कार्रवाई की जाएगी.

अब पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है, पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में किसान यात्रा को जारी रखें.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
(फोटो: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
(फोटो: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
(फोटो: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)
(फोटो: ट्विटर/समाजवादी पार्टी)

विधायकों को रोका गया

अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर जा रहे रहे पार्टी के दो एमएलसी उदयवीर सिंह तथा राजपाल कश्यप को भी पुलिस ने सड़क पर ही रोक दिया. दोनों नेताओं ने अपना परिचय देने के साथ ही अपना आई कार्ड भी दिखाया, इसके बावजूद उन्हें रोका गया है. विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के साथ आशु मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार अखिलेश यादव से घबरा गई है.किसानों की आवाज उठाने पर अन्याय किया जा रहा है.

करीब एक दर्जन पार्टियां किसानों के साथ

किसान आंदोलन की आग पूरे देश में फैल चुकी है. देश के 12 से ज्यादा सियासी दलों ने किसानों का समर्थन किया है जो कि दिल्ली में केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ सरकार की कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है जिस पर किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2020,01:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT