ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीचे मार्च-ऊपर ड्रोन, पुलिस ने ‘भीम आर्मी’ को PM आवास जाने से रोका

प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब अंबेडकर और चंद्रशेखर आजाद के बैनर-पोस्टर ले रखे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले हफ्ते जामा मस्जिद से गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को रिहा करने की मांग को लेकर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास की ओर मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने जोरबाग में दरगाह शाह-ए-मर्दन से मार्च शुरू किया और उन्हें लोक कल्याणा मार्ग पर रोका गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीचे मार्च, ऊपर ड्रोन

प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब अंबेडकर और चंद्रशेखर आजाद के बैनर-पोस्टर ले रखे थे. मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस के ड्रोन निगरानी रख रहे थे. पिछले हफ्ते आजाद को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

हमने अपने हाथ बांध रखे हैं ताकि पुलिस हमपर हिंसा का झूठा आरोप लगाकर हमला न कर सके  
माजिद जमाल, प्रदर्शनकारी

लोककल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद किया गया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. मेट्रो ट्रेनें भी इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगे.

हांथ बांध कर प्रदर्शन

मार्च में हिस्सा ले रहे लोगों ने अपने हाथ बांध रखे थे. उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि उनपर हिंसा या तोड़फोड़ का आरोप न लगे.

मार्च में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी

भीम आर्मी की इस मार्च में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला भी थे. उन्होंने कहा कि नया नागरिकता कानून संविधान की मूल धारणा के खिलाफ है.

यूपी में बिना वजह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारों को ये याद रखना चाहिए जब सांसद आवाम की आवाज उठाना बंद कर देते हैं तो आम आदमी खुद सड़कों पर उतर आता है
वजाहत हबीबुल्ला, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×