advertisement
अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के पहाड़ी इलाके में रविवार, 6 फरवरी को हिमस्खलन के चपेटे में आने के बाद से लापता भारतीय सेना के जवानों की बॉडी रिकवर हो चुकी हैं. भारतीय सेना ने अपने एक बयान में जवानों की मौत की पुष्टि की है.
भारतीय सेना ने अपने बयान में जानकारी दी है कि जवानों का यह समूह ऊंचे पहाड़ी इलाके में स्थित कामेंग सेक्टर में खराब मौसम और बर्फबारी के बाद आए हिमस्खलन के बीच आ गया. सेना ने यह भी कहा है कि घटना की खबर मिलते ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था.
सेना ने कहा कि दुर्भाग्य से, इसमें शामिल सभी लोगों के सर्वोतम प्रयासों के बावजूद, सभी सात जवानों के मृत होने की पुष्टि की गई है.
गौरतलब है कि भारतीय सेना के जवान नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में गश्त लगाने जाते हैं, जिसमें खराब मौसम के दौरान हिमस्खलन एक बड़ा जोखिम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)