चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 17 वषीर्य मिराम तारोन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे चीनी सेना ने कैद के दौरान प्रताड़ित किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार, 1 फरवरी को मिराम के पिता ओपंग टैरोन ने अखबार को बताया कि “मेरे बेटे को चीनी सैनिकों ने कई बार लात मारी और उन्होंने उसे दो बार बिजली के झटके भी दिए”
गौरतलब है कि मिराम तारोन का 18 जनवरी को LOC के पास भारतीय क्षेत्र के भीतर चीनी सैनिकों द्वारा कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था. बाद में मिराम के परिवार ने पास के तूतिंग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और डिप्लोमेटिक चैनल से लड़के को वापस लाने के लिए चीन के साथ बातचीत शुरू की गई.
दोनों देशों के बीच एक हफ्ते से अधिक समय तक चली उच्च स्तरीय डिप्लोमेटिक वार्ता के बाद, मिराम को 27 जनवरी को अंजाव जिले के किबिथू सेक्टर में वाचा-दमाई इंटरेक्शन पॉइंट पर भारतीय सेना को सौंप दिया गया था.
दो सप्ताह बाद परिवार से मिला मिराम तारोन
चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना को सौंपे जाने के बाद, मिराम तारोन को क्वारंटाइन रखा गया ताकि उसकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके. कुछ कानूनी औपचारिकताएं (लीगल फॉर्मेलिटी) भी पूरी करनी थीं.
मिराम के दोस्त जॉनी को पहचान के लिए किबिथू ले जाया गया और लगभग दो सप्ताह के बाद आखिरकार सोमवार, 31 जनवरी की शाम को मीराम अपने परिवार के साथ फिर से मिल गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)