Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई ड्रग्स केस: हम जांच से संतुष्ट हैं, जल्द ही निकलेगा निष्कर्ष- एनसीबी DDG

मुंबई ड्रग्स केस: हम जांच से संतुष्ट हैं, जल्द ही निकलेगा निष्कर्ष- एनसीबी DDG

एनसीबी महानिदेशक ने कहा- हमारे लिए महत्वपूर्ण है गोसावी का बयान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एनसीबी उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह</p></div>
i

एनसीबी उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस को लेकर अपना बयान दर्ज कराने NCB ऑफिस पहुंचे, और उनका बयान मुंबई के बेलापुर आरएएफ कैंप में दर्ज किया गया.

एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान केस पर कहा कि, इस बार मुंबई आने के बाद हमने 7 गवाहों को अपनी जांच में शामिल किया है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद किया गया है.

उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने क्राइम सीन का दौरा किया है और जांच जारी है. हमारी टीम चल रही जांच से संतुष्ट है, हम लोग जल्द ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचने की कोशिश करेंगे, ये बता पाना मुश्किल है कि जांच कब तक चलेगी.
ज्ञानेश्वर सिंह, उपमहानिदेशक, एनसीबी

उन्होंने बताया कि हमारे मुख्य गवाह प्रभाकर ने अपना बयान दर्ज कराया है. हमने 1-2 और महत्वपूर्ण गवाहों से भी पूछताछ की है, अब तक 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.

क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के संबंध में एक याचिका दायर की गई है, इस मामले की सोमवार को सुनवाई होगी. कोर्ट के आदेश के अनुसार न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर हम उसकी जांच करेंगे. गोसावी का बयान इस मामले में हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनसीबी उपमहानिदेशक ने बताया कि हमने जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस आयुक्त से शिष्टाचार भेंट की थी. उन्होंने हमारी टीम को आश्वासन दिया है कि वो पूरा सहयोग देंगे और देश को नशा मुक्त बनाने में एनसीबी का भी सहयोग करेंगे.

ज्ञानेश्वर सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि, आज विजिलेंस टीम दिल्ली वापस लौट रही है. अगर आगे जरूरत पड़ी तो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को फिर से बुलाकर बयान दर्ज कराया जाएगा.

बता दें कि आर्यन के अलावा, अदालत ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को भी हर शुक्रवार को एनसीबी मुंबई कार्यालय के सामने पेश होने को कहा है. मर्चेंट और धमेचा को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जमानत दे दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Nov 2021,10:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT