Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अभिनेता vs नेता का बेटा: आर्यन केस और लखीमपुर खीरी कांड में अब तक क्या कार्रवाई?

अभिनेता vs नेता का बेटा: आर्यन केस और लखीमपुर खीरी कांड में अब तक क्या कार्रवाई?

ड्रग्स केस में आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में, जबकि आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर खीरी मामले में केस दर्ज हुआ है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शाहरुख  के बेटे आर्यन और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष गलत वजहों से चर्चा में हैं.</p></div>
i

शाहरुख के बेटे आर्यन और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष गलत वजहों से चर्चा में हैं.

null

advertisement

3 अक्टूबर को दो खबरें आईं, दोनों ने लोगों का ध्यान खींचा. पहली खबर एक अभिनेता के बेटे की वजह से सुर्खियां बनी हुई थी, दूसरी एक नेता के बेटे की वजह से ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कई दोस्तों समेत क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. इस खबर के चंद घटों बाद ही दूसरी खबर आई, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को एसयूवी कार से निर्ममता से रौंदने के आरोप लगे. लखीमपुर खीरी की इस घटना में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई.

पहली घटना महाराष्ट्र की है, जबकि दूसरी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की. 2 राज्य, 2 बड़ी हस्तियां और 2 जांच एजेंसियां...दोनों मामलों में प्रशासन की अब तक कार्रवाई क्या हुई? आइए समझते हैं

आरोप

आयर्न खान

  • शाहरुख के बेटे पर ड्रग्स सेवन और बेचने का आरोप है.

  • इंटरनैशनल रैकेट से संबंध का शक.

आशीष मिश्रा

  • किसानों को एसयूवी से कुचलकर मारने का आरोप.

  • किसानों पर फायरिंग का आरोप.

सबूत

आर्यन खान

  • क्रूज से एनसीबी ने चरस, एमडीएमए समेत अन्य ड्रग्स बरामद किए हैं. लेकिन सीधे आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं.

आशीष मिश्रा

  • किसानों के सामने हुई घटना, कई लोगों ने प्रत्यक्षदर्शी होने का किया दावा.

  • घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रतिक्रिया- अभिनेता vs नेता

आर्यन का परिवार

  •   केवल आर्यन के वकील कोर्ट में उनका पक्ष रख रहे हैं.

  • शाहरुख और गौरी खान चुप हैं, दोनों ने आर्यन के बचाव में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.

आशीष मिश्रा का परिवार

  • केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र लखीमुपर खीरी में हुई हिंसा पर खुद अपने बेटे के बचाव में आगे आए हैं.

  •  आरोपी आशीष मिश्रा ने मीडिया के सामने आकर खुद के घटनास्थल पर होने से इनकार किया है.

एक्शन

ड्रग्स केस

  • मामले में एनसीबी ने NDPS ऐक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया.

  • आर्यन खान को उसके दोस्तों के साथ एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • कोर्ट ने बेल से इनकार करते हुए सभी को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा.

मर्डर केस

  • भारी दबाव के बाद आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ 147, 148, 149, 302 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज.

  • मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी तो दूर, जांच एजेंसियों ने अब तक पूछताछ की भी जहमत नहीं उठाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT