advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी ऐसी अनगिनत यादें हैं, जिसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे. अटल की जिंदगी की अनकही कहानियां हैं, जिसे लोग नहीं जानते हैं. अटल के पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी संस्कृत के जाने-माने विद्दान थे, ये तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे, कि अटल और उनके पिता ने एक साथ एक क्लास में लॉ की पढ़ाई की थी.
अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर में बीए करने के बाद कानपुर के डीएवी कालेज से कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया, लेकिन अचानक उनके पिता ने भी उनके साथ उसी कॉलेज में कानून की पढ़ाई करने की इच्छा बताई और दोनों पिता-पुत्र एक साथ कानपुर पहुंचे.
अटल ने अपनी किताब ‘दैन्यं न पलायनम’में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा है-
हॉस्टल में भी अटल अपने पिता के साथ एक ही कमरे में रहते थे, दोनों को एक ही सेक्शन में एडमिशन भी मिल गया. कॉलेज के छात्र भी अक्सर झुंड में दोनों को देखने आया करते थे. जब कभी अटल के पिताजी कॉलेज में देर से पहुंचते थे, तो प्रोफेसर ठहाकों के बीच उनसे पूछते- पिताजी कहां गायब हैं? और जब भी अटल जी देर से पहुंचते तो उनके पिता से जवाब-तलब किया जाता कि आपके साहबजादे क्यों नदारद हैं?
उस वक्त अटल जी सुबह दूध लेने जाया करते थे, जिस वजह से उनको अक्सर देर हो जाया करती थी, बाद में उन्होंने अपना सेक्शन ही बदलवा दिया.
ये भी पढ़ें-
...जब स्टेज पर भाषण भूल गए थे अटल बिहारी , लोगों ने उड़ाया था मजाक
BJP मुख्यालय में रखा गया अटल का पार्थिव शरीर, PM ने दी श्रद्धांजलि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)