Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘देवताओं के वकील’ परासरण, जिन्होंने जीती ‘रामलला’ की कानूनी लड़ाई

‘देवताओं के वकील’ परासरण, जिन्होंने जीती ‘रामलला’ की कानूनी लड़ाई

जानिए- परासरण को क्यों कहा जाता है ‘देवताओं का वकील’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण
i
वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण
(फोटोः ANI)

advertisement

अयोध्या मामले में रामलला विराजमान की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहत की सांस ली होगी, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि उनकी आखिरी ख्वाहिश है कि उनके जीतेजी रामलला कानूनी तौर पर विराजमान हो जाएं.

उम्र के नौ दशक पार करने के बावजूद पूरी ताकत से अयोध्या मामले में मजबूत दलीलें रखने वाले परासरण को भारतीय वकालत का ‘भीष्म पितामह’ यूं ही नहीं कहा जाता. सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में जब अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई का फैसला किया तो विरोधी पक्ष के वकीलों ने कहा था कि उम्र को देखते हुए उनके लिए यह मुश्किल होगा लेकिन 92 साल के परासरण ने 40 दिन तक घंटों चली सुनवाई में पूरी शिद्दत से दलीलें पेश की.

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति के फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करते हुये केन्द्र को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिये किसी वैकल्पिक लेकिन प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड आवंटित किया जाये.

बता दें, परासरण की उम्र को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें बैठकर दलील पेश करने की सुविधा भी दी थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि वह भारतीय वकालत की परंपरा का पालन करेंगे.

परासरण को क्यों कहा जाता है ‘देवताओं का वकील’

रामलला विराजमान से पहले सबरीमाला मामले में भगवान अयप्पा के वकील रहे परासरण को भारतीय इतिहास , वेद पुराण और धर्म के साथ ही संविधान का व्यापक ज्ञान है और इसकी बानगी कोर्ट में भी देखने को मिली. उन्होंने स्कन्ध पुराण के श्लोकों का जिक्र करके राम मंदिर का अस्तित्व साबित करने की कोशिश की.

परासरण ने सबरीमाला मंदिर विवाद के दौरान एक आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश नहीं देने की परंपरा की वकालत की थी. राम सेतु मामले में दोनों ही पक्षों ने उन्हें अपनी ओर करने के लिए सारे तरीके आजमाए लेकिन धर्म को लेकर संजीदा रहे परासरण सरकार के खिलाफ गए. ऐसा उन्होंने सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट से रामसेतु को बचाने के लिए किया. उन्होंने अदालत में कहा, "मैं अपने राम के लिए इतना तो कर ही सकता हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यसभा सांसद रह चुके हैं परासरण

नौ अक्टूबर 1927 को जन्में परासरण पूर्व राज्यसभा सांसद और 1983 से 1989 के बीच भारत के अटॉर्नी जनरल रहे.

पद्मभूषण और पद्मविभूषण से नवाजे जा चुके परासरण को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान के कामकाज की समीक्षा के लिए ड्राफ्टिंग एंड एडिटोरियल कमिटी में शामिल किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT