Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या फैसला- बाबरी मस्जिद विध्वंस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अयोध्या फैसला- बाबरी मस्जिद विध्वंस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अयोध्या पर फैसला सुनाने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद का किया जिक्र

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अयोध्या पर फैसला सुनाने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद का किया जिक्र 
i
अयोध्या पर फैसला सुनाने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद का किया जिक्र 
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे बड़े राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया है. सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान बेंच ने ये ऐतिहासिक फैसला सुनाया. फैसले के दौरान बाबरी विध्वंस और विवादित भूमि पर मस्जिद बनाने को लेकर भी सु्प्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1934 में पहली बार बाबरी मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. इसके बाद 1949 में मुख्य गुंबद के नीचे राम की मूर्तियां रख दी गईं. इन दोनों घटनाओं के बाद 6 दिसंबर 1992 को जो हुआ वो कानून का गंभीर उल्लंघन था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष की दलील खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि विवादित जमीन पर बनाई गई मस्जिद मुस्लिम धर्म के रीति-रिवाज के मुताबिक नहीं बनाई गई थी. कोर्ट ने कहा कि मुस्लिमों ने कभी भी मस्जिद को नहीं छोड़ा था. यहां 1949 तक हर शुक्रवार को नामज अदा की जाती थी. यहां पर अंतिम नमाज 16 दिसंबर 1949 को पढ़ी गई थी. इसीलिए यह साबित करता है कि यह अल्लाह की मस्जिद थी.

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर कहा कि इसे खाली जमीन पर नहीं बनाया गया था. कोर्ट ने एएसआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि खुदाई में एएसआई को जो भी मिला वो इस्लामिक ढांचा नहीं था. इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की रिपोर्ट के मुताबिक जो ढांचा ढहाया गया था उसके नीचे मंदिर मिलने के कुछ सबूत मिले थे. हालांकि एएसआई ये साबित नहीं कर पाया कि मंदिर को गिराकर उसकी जगह मस्जिद बनाई गई थी.

बाबर के शासनकाल में बनी थी मस्जिद

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जमीन विवाद मामले पर फैसला सुनाते हुए ये भी माना कि मस्जिद का निर्माण बाबर के शासनकाल में ही हुआ था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि बाबरी मस्जिद को मीर बाकी ने बनाया था. मीर बाकी को बाबर का सेनापति कहा जाता है. जिसने बाबर के आदेश पर अयोध्या में मस्जिद का नर्माण कराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2019,03:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT