advertisement
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में मृतकों की संख्या 288 पहुंच गई है. राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि दोपहर 2 बजे तक मृतकों की संख्या 288 पहुंच गई है और करीब 800 से अधिक लोगों का अभी विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, 200 लोग इलाज कराकर चले गये हैं.
प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि घायलों का इलाज कराना हमारी प्राथमिकता है. ओडिशा सरकार लोगों को सबसे बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और चिकित्सा स्टॉफ पूरी तत्पर्ता के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट में लगी है.
उन्होंने कहा कि कुछ शवों की पहचान हो गयी है और उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया, जबकि अभी कईयों की पहचान की जा रही है.
मुख्य सचिव ने आगे कहा कि जिन शवों का पहचान नहीं हो पायेगा या फिर जिनका कोई दावा नहीं करेगा, उसको हम 48 घंटे के भीतर चिकित्सा प्रक्रिया का पालन करते हुए डिस्पोज करेंगे.
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार, 2 जून की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bangalore-Howrah Express) से टकरा गई. हादसे में एक माल गाड़ी भी शामिल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)