ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार, 2 जून की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bangalore-Howrah Express) से टकरा गई. हादसे में एक माल गाड़ी भी शामिल थी. इस हादसे में अब तक 280 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि700 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
इस हादसे पर दुनिया भर के नेताओं ने अपना दुख जताया है और संकट की इस घड़ी में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है. आइये आपको बताते हैं किसने क्या कहा?
'कनाडा मुश्किल की खड़ी में भारत के साथ खड़ा है'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट मेरा दिल तोड़ देती हैं. मैं उन लोगों के लिए अपनी गहरी संवेदना भेज रहा हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और मैं घायलों को अपने विचारों में रख रहा हूं. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं."
भारत में इटली का दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के लोगों और ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक और गहरी संवेदना."
भारत में रुस के दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर अपनी संवेदना भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजी है."
जापान सरकार ने भी जताया दुख
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा राज्य में रेल दुर्घटना में कई बहुमूल्य लोगों की मृत्यु और लोगों के घायल होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है. जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं."
तुर्की ने भी हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
PAK पीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ओडिशा हादसे पर दुख जताया है. शरीफ ने ट्वीट कर लिखा, "भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
ओडिशा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों संग हाई लेवल की बैठक की और राहत कार्य की जानकारी ली. पीएम शनिवार को बालासोर गये और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही, पीएम मोदी ने हॉस्पिटल जाकर घायलों का हाल-चाल भी जाना.
पीएम मोदी ने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा, "जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत दर्दनाक था. जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह एक गंभीर घटना है. हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)