Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अलार्म तक, बैंक में सुरक्षा के लिए ये सब होना चाहिए

सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अलार्म तक, बैंक में सुरक्षा के लिए ये सब होना चाहिए

कानपुर में 10 दिन पहले चोर एक 10 फुट लंबी सुरंग खोदकर बैंक के स्ट्रॉन्गरूम से करीब 2 किलो सोना उड़ा ले गए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कानपुर में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी, ब्रांच में सुरक्षा को लेकर क्या हैं नियम?</p></div>
i

कानपुर में सुरंग खोदकर बैंक में चोरी, ब्रांच में सुरक्षा को लेकर क्या हैं नियम?

(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में करीब 10 दिनों पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में हुई चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है. चोर एक 10 फुट लंबी सुरंग खोदकर बैंक के स्ट्रॉन्गरूम से करीब 2 किलो सोना उड़ा ले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने अलार्म सिस्टम बंद कर दिया था और CCTV कैमरा दूसरी तरफ घुमा दिया था. हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि ब्रांच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे.

इसके बाद से लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि ब्रांच में किन सुरक्षा नियमों को फॉलो किया जाना चाहिए. RBI के मुताबिक, ब्रांच में इन नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए:

  • बैंक में फिजिकल रूप से फिट और पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड्स रखे जाएं.

  • सिक्योरिटी स्टाफ को मोबाइल फोन दिए जाएं.

  • ब्रांच परिसर में और उसके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों या वाहन की उपस्थिति के मामले में, संदेह होने पर पुलिस या पब्लिक की मदद से तुरंत वेरिफाई किया जाना चाहिए.

  • बड़ी रकम का भुगतान बैंक के स्ट्रॉन्गरूम में जनता की नजरों से दूर किया जाना चाहिए.

  • ब्रांच मैनेजर को रोजाना अलार्म सिस्टम चेक करते रहना चाहिए कि वो ठीक तरह से काम कर रहा है या नहीं. ब्रांच का दौरा करने वाले सुपरवाइजरी ऑफिसर को भी सलाह दी जानी चाहिए कि वो ब्रांच में अपने दौरे के दौरान अलार्म सिस्टम की जांच करें.

  • ब्रांच में मौजूद फायर आर्म चलाऊ हालत में होनी चाहिए. सभी सशस्त्र गार्डों को सीटियां दी जानी चाहिए.

  • स्थानीय पुलिस थाना/अग्निशमन विभाग और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के टेलीफोन नंबर, अधिकारियों और कर्मचारियों के सदस्यों की टेबल पर शीशे के नीचे रखे जाने चाहिए.

  • सिक्योरिटी ऑफिसर/रीजनल मैनेजर बैंक के कामकाजी घंटों के दौरान और सुरक्षा निर्देशों के लागू को सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा कर्मचारियों/पुलिस गार्डों की सतर्कता की जांच करने के लिए ब्रांच को सरप्राइज विजिट कर सकते हैं.

  • सुरक्षा गार्ड/पुलिस गार्ड को ब्रांच में इस प्रकार तैनात किया जाए कि बैंक परिसर का पूरा क्षेत्र उनकी निगरानी में रहे.

  • ब्रांच मैनेजर को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनका मदद लेनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT