ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर SBI Robbery: सुरंग बनाकर चोरी को लेकर सामने आ रही बैंक की लापरवाही

Kanpur Bank Robbery: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह वह सोना था जो लोन देने के बदले रखवाया जाता है.

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कानपुर में बैंक में सेंध के बाद कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं जिनसे पता चलता है कि ब्रांच में सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं था. नियमानुसार वॉल्ट में सेंसर नहीं लगा था. रात में गार्ड भी नहीं था. ये बात निशंक शर्मा, ACP, कानपुर ने कही है. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं मामला क्या है.

अगर आपको याद है तो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक वेब सीरीज चर्चित हुई थी जिसका नाम था 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) मतलब पैसों की लूट. इस सीरीज में बेहद ही शातिर तरीके से प्रोफेसर और उसके साथी रॉयल मिंट ऑफ स्पेन से सारा पैसा एक सुरंग के जरिए उड़ा देते हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई है. यहां स्टेट बैंक (State Bank of India) की एक ब्रांच से चोरों ने रातो रात बैंक में रखा सारा सोना चुरा लिया. क्या है यह पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है पूरा मामला-

यह मामला कानपुर के भौति स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है जहां एसबीआई की एक ब्रांच में चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से देर रात बैंक की दीवार में सुरंग बनाई. सुरंग बनाकर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए और बैंक में रखे लाखों के सोने पर हाथ साफ कर दिया.

सुबह जब बैंक कर्मियों ने बैंक के अंदर का हाल देखा तो नजारा देख सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड समेत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड समेत तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

हालांकि, बैंक के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जिन्हें खंगाला जा रहा है. घटना पर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि यह काफी गंभीर विषय है पुलिस की कई टीमें बनाकर जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाएगा. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि,

"सुबह थाने में सूचना दी गई कि एसबीआई की ब्रांच के स्ट्रांगरूम में गोल्ड चेस्ट है और कैश चेस्ट है. स्ट्रांगरूम के बाहर से ही दीवार से सुरंग बनाकर चोरों ने एंट्री कर गोल्ड चेस्ट को तोड़ा और संपूर्ण गोल्ड की चोरी कर ली. कैश चेस्ट को कोई हानि नहीं हुई है. कोई कैश चोरी नहीं हुई है. पूछ्ताछ जारी है, कई टीमें बनाकर जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाएगा."
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह वह सोना था जो लोन देने के बदले रखवाया जाता है. इसकी कीमत अभी नहीं मालूम बैंक के कर्मचारी वैल्यूएशन कर रहे हैं. जल्द ही इसकी वैल्यूएशन कर ली जाएगी.

सचेंडी थाने को आउटर से हटाकर कमिश्नरेट में शामिल करते ही चोरों ने कानपुर की हाइटेक पुलिस को एक बार फिर से सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इस घटना ने पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की भी पोल खोल दी है.

(इनपुट्स - विवेक मिश्रा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×