Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजादी के 55 साल बाद बारबाडोस बना गणतंत्र, पॉपस्टार रिहाना नेशनल हीरो घोषित

आजादी के 55 साल बाद बारबाडोस बना गणतंत्र, पॉपस्टार रिहाना नेशनल हीरो घोषित

पिछले महीने ही बारबाडोस ने गणतंत्र बनने का ऐलान किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रिहाना को घोषित किया गया बारबाडोस का नेशनल हीरो</p></div>
i

रिहाना को घोषित किया गया बारबाडोस का नेशनल हीरो

फोटोः ट्विटर/Twitter/@Nikki_T

advertisement

बारबाडोस (Barbados) आधिकारिक रूप से एक गणतंत्र बन चुका है. राजधानी ब्रिजटाउन में एक समारोह में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाने के बाद इसे गणतंत्र घोषित कर दिया गया.

डेम सैंड्रा मेसन को बारबाडोस का पहला राष्ट्रपति घोषित किया गया है, वह पहले गवर्नर जनरल रह चुकी हैं. पिछले महीने ही बारबाडोस को गणतंत्र बनाने की घोषणा हुई थी.

इस कार्यक्रम में 2018 से प्रधानमंत्री रहीं लेबर पार्टी की मिया मोटली और पॉप स्टार रिहाना भी मौजूद रहीं. रिहाना को सी दौरान 'राष्ट्रीय हीरो' घोषित किया गया.

इस कैरीबियाई देश को 1620 में ब्रिटिशों ने अपना उपनिवेश बनाया था. ठीक 55 साल पहले 30 नवंबर 1966 को इसे आजादी मिली थी. यहां से दास प्रथा को 1834 में खत्म कर दिया गया था. हालांकि आजादी के बाद भी बारबाडोस कॉमनवेल्थ शासन का हिस्सा रहा, जिसका मतलब था कि ब्रिटिशी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय यहां की भी महारानी थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किए जाएंगे कुछ बदलाव

गणराज्य बनते ही बारबाडोस में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. सभी सरकारी डॉक्युमेंट्स से रॉयल और क्राउन का जिक्र हटाया जा रहा है.

चूंकि अब यह देश महारानी के शासन में नहीं है, इसलिए बारबाडोस की रॉयल पुलिस फोर्स को अब बारबाडोस पुलिस फोर्स के नाम से जाना जाएगा. हालांकि नई सरकार की बारबाडोस के झंडे, राष्ट्रीय शपथ और राष्ट्रगान में बदलाव करने की कोई मंशा नहीं है.

रिहाना, गैरी समेत 10 हस्तियां राष्ट्रीय हीरो घोषित

प्रधानमंत्री मोटीली ने रिहाना को राष्ट्रीय हीरो घोषित करते हुए कहा, ''आप इसी तरह से हीरे की तरह चमकना जारी रखें और अपने देश को सम्मान दिलाती रहें.''

पूर्व क्रिकेटर गैरफील्ड सोबर्स, रिहाना समेत कुल 10 लोगों को बारबाडोस का राष्ट्रीय हीरो घोषित किया गया है. सोबर्स भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

(इनपुट्सः बीबीसी, रॉयटर्स, अल जजीरा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT