ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की मौत हो गई है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप की मौत (Prince Philip Death) हो गई है. ड्यूक ऑफ एडिनबरा का टाइटल पाने वाले प्रिंस फिलिप 99 साल के थे. ब्रिटेन के शाही परिवार ने अपने बयान में बताया कि प्रिंस फिलिप का देहांत विंडसर कैसल में हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस फ्लिप ने 9 अप्रैल की सुबह विंडसर कैसल में आखिरी सांस ली. शाही परिवार ने ट्विटर पर बताया है कि कुछ समय में आगे के ऐलान किए जाएंगे.

पिछले कुछ सालों से ड्यूक ऑफ एडिनबरा की सेहत खराब थी. उन्होंने 2017 में शाही कर्तव्यों से दूरी बना ली थी.

16 मार्च को प्रिंस फिलिप लंदन के किंग एडवर्ड VII अस्पताल से घर आए थे. करीब एक महीना पहले उन्हें ‘एहतियात’ के तौर पर भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय बकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा था कि ड्यूक को उनके डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल भेजा जा रहा है. इसके करीब एक हफ्ते बाद पैलेस ने कहा था कि ड्यूक 'संक्रमण' से लड़ रहे हैं और अस्पताल में रहेंगे.

0

माउंटबैटन के भतीजे थे प्रिंस फिलिप

प्रिंस फिलिप का संबंध ग्रीक और डेनिश परिवारों से था. फिलिप भारत के आखिरी वाइसराय लॉर्ड लुइस माउंटबैटन के भतीजे थे. माउंटबैटन के समय ही भारत आजाद हुआ था.

प्रिंस फिलिप की मां प्रिंसेस ऐलिस ऑफ बैटनबर्ग थीं. वो खुद एक जर्मन प्रिंसेस की वंशज थीं. फिलिप क्वीन विक्टोरिया के ग्रेट-ग्रैंडचाइल्ड भी थे.

फिलिप और एलिजाबेथ द्वितीय की शादी 1947 में हुई थी. इसके पांच साल बाद एलिजाबेथ क्वीन बन गई थीं. दोनों के चार बच्चे, आठ पोते-पोतियां और 10 पर पोते-पोतियां हैं.  

प्रिंस फिलिप और क्वीन एलिजाबेथ की शादी को 73 साल हो चुके थे. दोनों ने जनवरी में कोविड वैक्सीन ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×