Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज फिर ‘भारत बंद’: छिटपुट असर, बिहार में बवाल की कोशिश

आज फिर ‘भारत बंद’: छिटपुट असर, बिहार में बवाल की कोशिश

बंद को देखते हुए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अारक्षण के खिलाफ कुछ अनाम संगठनों ने भारत बंद बुलाया था 
i
अारक्षण के खिलाफ कुछ अनाम संगठनों ने भारत बंद बुलाया था 
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

भारत बंद का छिटपुट असर

आरक्षण के विरोध में कुछ अनाम संगठनों की ओर से मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का छिटपुट असर रहा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दुकानें बंद रहीं. दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे. यहां कुछ संवेदनशील इलाकों मे इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया था.

बिहार में इस बंद का आंशिक असर रहा. यहां ट्रेन रोकने की कोशिश दिखी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ स्कूलों ने अपनी बसें बंद रखीं.

गया में हंगामा

बिहार के गया में बंद समर्थकों ने हंगामा और पथराव किया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

मंगलवार को सर्वणों का बंद

दलितों के भारत बंद के विरोध में बंद

देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

यूपी में नहीं दिखा बंद का असर

आरक्षण के खिलाफ कुछ संगठनों के भारत बंद के आह्वान के बावजूद उत्तर प्रदेश में आज जनजीवन सामान्य रहा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. राजधानी लखनऊ में जनजीवन सामान्य रहा. कारोबारियों ने दुकानें खोलीं. सरकारी, निजी कार्यालय और स्कूल भी बिना किसी बाधा के खुले.

राजस्थान के झालावार में भारत बंद के दौरान दुकानें बंद हैं, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाली

आरा में भारत बंद के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुरैना में कर्फ्यू

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना में धारा 144 लागू कर दी गई है. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है.

बिहार के आरा में प्रदर्शन

बिहार के आरा में लोग सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी है.

आज सर्वणों का भारत बंद

2 अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के बाद अब मंगलवार को सर्वणों ने भारत बंद करने का फैसला किया है. 2 अप्रैल को दलितों के विरोध प्रदर्शन के विरोध में सर्वणों ने ये बंद बुलाया है. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने इस बंद का आव्हान किया है. 2 अप्रैल को विरोध- प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के देखते हुए इस बार राज्य सरकारों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत बंद: दलितों-आदिवासियों का ये आंदोलन क्यों इतना खास है?

राजस्थान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद के आह्वान को देखते हुए राजस्थान में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गए हैं. जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक बंद का आह्वान केवल सोशल मीडिया पर किया गया है और बंद के समर्थन में कोई भी संगठन आगे नहीं आया है.

गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

बंद को देखते हुए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.

2 अप्रैल दलितों के बंद दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत हुई थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी किया है किसी भी तरह की गलती इस बार नहीं होनी चाहिए. एक अधिकारी ने बताया कि एमएचए ने सभी राज्यों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये सुरक्षा बढ़ाने और कड़े इंतजाम करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- क्या है SC-ST एक्ट, किस बदलाव को लेकर मचा है इतना बवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Apr 2018,08:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT