Home News India सरकार ने लॉन्च किया 'भारत आटा', बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी- Photos
सरकार ने लॉन्च किया 'भारत आटा', बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी- Photos
Bharat Atta की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
'भारत' ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी- Photos
(पीटीआई)
✕
advertisement
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सोमवार, 06 अक्टूबर को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से 'भारत आटा’ ब्रांड (Bharat Aata) के तहत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई है. तस्वीरों में देखिए कर्तव्यपथ से किस अंदाज में केंद्रीय मंत्री ने इस योजना की शुरुआत की.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल सोमवार, 6 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर 'भारत आटे की बिक्री' के शुभारंभ पर एक लाभार्थी को एक पैकेट सौंपते हुए.
(फोटो- पीटीआई)
‘भारत आटा‘ सोमवार (6 नवंबर) से केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे अन्य सहकारी और खुदरा दुकानों तक जरूरतमंदों आगे बढ़ाया जाएगा.
(फोटो- पीटीआई)
अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों यानी केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी को खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस (डी)) के तहत आटा में परिवर्तित करने और इसे बिक्री के लिए पेश करने के लिए लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर आवंटित किया गया है.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और निरंजन ज्योति के साथ सोमवार, 6 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर 'भारत आटा’ के बिक्री की शुरुआत की.
(फोटो- पीटीआई)
IANS की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 'भारत' ब्रांड आटे की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में निरंतर कमी लाने में मदद मिलेगी.
(फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली में कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर लॉन्च के दौरान ’भारत आटा’ ले जाने वाले सार्वजनिक वितरण वाहन
(फोटो- पीटीआई)
सोमवार, 6 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ, इंडिया गेट पर लॉन्च के दौरान ‘भारत आटा’ ले जाने वाले सार्वजनिक वितरण वाहन.